नई दिल्ली: इजराइल और ईरान के बीच तनाव एक बार फिर खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है. 12 जून को इजराइल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर जोरदार हवाई हमला किया, जिसके बाद दुनिया भर में कच्चे तेल की कीमतें अचानक तेजी से बढ़ गईं. अब सवाल उठता है कि इस झगड़े का आम आदमी की जेब पर क्या असर होगा? क्या पेट्रोल-डीजल फिर महंगे होंगे? चलिए, 9 सवालों के जवाब में इस पूरे मसले को आसान भाषा में समझते हैं.
1. तेल की कीमतें क्यों बढ़ीं?
इजराइल ने ईरान के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को रोकने के लिए बड़ा हमला किया. ईरान दुनिया का एक बड़ा तेल सप्लायर है और उसका इलाका 'स्ट्रेट ऑफ होर्मुज' के करीब है. दुनिया का 20% तेल इसी रास्ते से गुजरता है. अगर ईरान गुस्से में इस रास्ते को बंद कर देता है तो दुनियाभर में तेल की सप्लाई रुक सकती है. इसी डर से तेल की कीमतें तेजी से चढ़ गईं.
2. कीमतें कितनी बढ़ीं?
हमले की खबर आते ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमत करीब 10% बढ़ गई और 78 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई. अमेरिका का WTI क्रूड भी 74 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया. अगर तनाव बढ़ा तो कीमतें और ऊपर जा सकती हैं.
3. क्या भारत में पेट्रोल-डीजल महंगे होंगे?
भारत अपने तेल का 85% आयात करता है. अगर कच्चा तेल महंगा रहेगा, तो पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी धीरे-धीरे बढ़ सकती हैं. इससे ट्रांसपोर्ट, खाने-पीने की चीजें, और रोजमर्रा के सामानों के दाम भी चढ़ सकते हैं.
4. शेयर बाजार क्यों गिर रहा है?
तेल महंगा होने से कंपनियों की लागत बढ़ती है, मुनाफा कम होता है और महंगाई बढ़ने का डर रहता है. इसी वजह से भारतीय शेयर बाजार में 1% से ज्यादा गिरावट आई. जापान और हांगकांग के बाजार भी नीचे आए हैं. अगर हालात नहीं सुधरे तो बाजार में और गिरावट आ सकती है.
5. इजराइल ने हमला क्यों किया?
इजराइल का कहना है कि उसने यह हमला खुद की सुरक्षा के लिए किया. उसे डर है कि ईरान जल्द ही परमाणु हथियार बना सकता है, जो उसके लिए बड़ा खतरा होगा. इजराइल ने ईरान के बड़े सैन्य अधिकारियों और परमाणु वैज्ञानिकों को निशाना बनाया है.
6. दुनिया के बाकी देश क्या कर रहे हैं?
अमेरिका ने साफ किया है कि वो इस हमले में शामिल नहीं था. अमेरिका फिलहाल तनाव बढ़ाना नहीं चाहता. सऊदी अरब जैसे देश अलर्ट पर हैं और उनके पास तेल सप्लाई के वैकल्पिक रास्ते भी तैयार हैं. चीन, जो ईरान का बड़ा तेल ग्राहक है, स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
7. ईरान अब क्या कर सकता है?
ईरान ने पहले ही इजराइल पर जवाबी हमला कर दिया है और 100 से ज्यादा ड्रोन छोड़े हैं. अगर ईरान 'स्ट्रेट ऑफ होर्मुज' बंद करता है, तो तेल की कीमतें सीधा 100 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर जा सकती हैं. इससे पूरी दुनिया में महंगाई का झटका लगेगा.
8. आम लोगों पर इसका असर क्या होगा?
9. आगे क्या हो सकता है?
अब सबकी नजर ईरान के अगले कदम पर है. अगर बातचीत शुरू होती है, तो तनाव कम हो सकता है. लेकिन अगर ईरान और इजराइल के बीच सीधा युद्ध छिड़ता है, तो वैश्विक स्तर पर आर्थिक संकट और बढ़ सकता है. भारत जैसे देशों को महंगाई से सबसे ज्यादा झटका लग सकता है.
ये भी पढ़ें- RAAM, SOUFA और ADIR... इजरायल के वो फाइटर जेट, जिसने ईरान में लिख दी तबाही की कहानी; दहल गया पूरा देश