यह फैसला किसी मजबूरी जैसा... रोहित और विराट के संन्यास पर इस क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा

    Ro-Ko Retirement: भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े नाम, रोहित शर्मा और विराट कोहली अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ वनडे फॉर्मेट तक सीमित रह गए हैं. 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद दोनों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा और मई 2025 में अचानक टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया.

    Cricketer Robin Uthappa gave a big statement on the retirement of Rohit and Virat
    Image Source: ANI/ File

    Ro-Ko Retirement: भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े नाम, रोहित शर्मा और विराट कोहली अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ वनडे फॉर्मेट तक सीमित रह गए हैं. 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद दोनों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा और मई 2025 में अचानक टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया. इस फैसले ने न सिर्फ फैंस, बल्कि क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों को भी हैरान कर दिया. अब इस मुद्दे पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने ऐसे सवाल उठाए हैं, जिन्होंने बहस को एक बार फिर तेज कर दिया है.

    अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में रॉबिन उथप्पा ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना उन्हें बिल्कुल भी स्वाभाविक नहीं लगता. उनके मुताबिक यह फैसला अचानक और रहस्यमय तरीके से लिया गया, जो कई सवाल खड़े करता है.

    उथप्पा ने कहा कि असल सच्चाई क्या है, यह दोनों खिलाड़ी ही अपने समय पर बताएंगे, लेकिन बाहर से देखने पर यह फैसला किसी मजबूरी जैसा प्रतीत होता है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह विदाई उस तरह की नहीं थी, जैसी आमतौर पर इतने बड़े खिलाड़ियों की होती है.

    क्या दबाव में लिया गया फैसला?

    उथप्पा ने सीधे तौर पर किसी पर आरोप नहीं लगाया, लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि यह फैसला पूरी तरह खिलाड़ियों की इच्छा से लिया गया हो, ऐसा जरूरी नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि यह “जबरन किया गया आत्मसमर्पण” था या नहीं, लेकिन यह जरूर है कि यह एक सहज और स्वाभाविक विदाई नहीं दिखती. उनके इस बयान के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या टीम मैनेजमेंट, चयनकर्ताओं या भविष्य की योजनाओं के दबाव में यह फैसला लिया गया.

    ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद बदला माहौल

    रोहित शर्मा और विराट कोहली का टेस्ट से संन्यास इसलिए भी चौंकाने वाला रहा क्योंकि इससे कुछ महीने पहले ही दोनों ने रणजी ट्रॉफी में वापसी की थी. यह वापसी साफ संकेत दे रही थी कि वे अपने टेस्ट करियर को आगे बढ़ाने के इरादे में हैं.

    हालांकि ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा था, लेकिन इसके बावजूद उनके टेस्ट करियर को लेकर किसी बड़े फैसले की उम्मीद नहीं की जा रही थी.

    रोहित को लेकर उथप्पा की राय

    रॉबिन उथप्पा ने रोहित शर्मा को लेकर यह भी कहा कि जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह रन नहीं बना पा रहे थे, तब उन्हें लगा था कि रोहित को करीब छह महीने का ब्रेक लेकर अपनी फिटनेस और मानसिक तैयारी पर काम करना चाहिए.

    उथप्पा का मानना था कि ऐसा करने के बाद रोहित टेस्ट क्रिकेट में जोरदार वापसी करेंगे. लेकिन इसके उलट, कुछ ही महीनों में रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया, जिसने इस फैसले को और भी रहस्यमय बना दिया.

    कप्तानी बदलाव और संयोग?

    इसी बीच इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया. रो-को के संन्यास और कप्तानी बदलाव के समय को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह सब पहले से तय संक्रमण योजना का हिस्सा था.

    अब सिर्फ वनडे में दिखेगी जोड़ी

    फिलहाल रोहित शर्मा और विराट कोहली केवल वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. टेस्ट और टी20 से दूरी के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि भविष्य में वे वनडे क्रिकेट को कितने समय तक जारी रखते हैं और क्या कभी अपने टेस्ट संन्यास को लेकर खुलकर बात करेंगे. फिलहाल उथप्पा के बयान ने इतना जरूर कर दिया है कि रो-को की टेस्ट विदाई को लेकर उठे सवाल अब आसानी से थमने वाले नहीं हैं.

    ये भी पढे़ं- यूक्रेन पर बड़ा हमला करने की तैयारी में रूस? पुतिन के घर पर अटैक के बाद एक्टिव की ओरेशनिक मिसाइलें