नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए एक नई डिजिटल सुविधा शुरू की है, जिससे उनकी यात्रा और भी सुलभ और सस्ती बन जाएगी. अब, 'रेल वन' ऐप के जरिए अनारक्षित टिकट बुक करने पर यात्रियों को 3% की छूट मिलेगी. यह कदम डिजिटल इंडिया की मुहिम को और मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया गया है.
छूट का लाभ कब से मिलेगा?
यह खास डिस्काउंट योजना 14 जनवरी 2026 से लेकर 14 जुलाई 2026 तक लागू रहेगी. इस योजना का मकसद यात्रियों को काउंटर पर लंबी लाइनों से बचाना और कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देना है. यानी अब से आप 'रेल वन' ऐप के जरिए अपनी टिकट बुकिंग करेंगे तो सीधे 3% की छूट पा सकेंगे, बशर्ते आप UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड जैसे डिजिटल भुगतान माध्यमों का उपयोग करें.
R-Wallet यूजर्स को मिलेगा बोनस कैशबैक
रेलवे की ओर से यह भी बताया गया है कि 'रेल वन' ऐप पर पहले से ही R-Wallet यूजर्स को 3% बोनस कैशबैक की सुविधा मिल रही है, और यह सुविधा इस नई योजना के साथ जारी रहेगी. इसलिए यदि आप R-Wallet का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको पहले की तरह बोनस कैशबैक मिलेगा, जबकि अन्य डिजिटल पेमेंट विकल्पों से भुगतान करने वाले यात्रियों को अब सीधे छूट मिलेगी.
'रेल वन' ऐप की सभी सुविधाएं एक ही जगह
'रेल वन' ऐप भारतीय रेलवे का एक ऑल-इन-वन सुपर ऐप है, जो यात्रियों को कई महत्वपूर्ण सुविधाएं एक ही मंच पर प्रदान करता है. इस ऐप के माध्यम से आप न केवल अनारक्षित और आरक्षित टिकट बुक कर सकते हैं, बल्कि ट्रेन ट्रैकिंग, PNR स्टेटस चेक, कोच पोजिशन जानने, फूड ऑर्डरिंग और शिकायत दर्ज करने जैसी सेवाओं का भी लाभ उठा सकते हैं.
रेलवे की यात्रियों से अपील
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे इस डिजिटल सुविधा का अधिक से अधिक उपयोग करें. उनका कहना है कि इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि एक पारदर्शी और सुविधाजनक टिकटिंग सिस्टम को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही, कैशलेस लेन-देन को भी प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे यात्रियों का अनुभव और भी बेहतर होगा.
कैसे करें 'रेल वन' ऐप का उपयोग?
अगर आपने अभी तक 'रेल वन' ऐप डाउनलोड नहीं किया है, तो अब देर मत कीजिए. इसे अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करें और अगली बार जब आप यात्रा करें तो इस ऐप का फायदा उठाकर 3% छूट का लाभ पाएं. 'रेल वन' ऐप की विशेषताओं के चलते यह पुरानी ऐप्स को पीछे छोड़ता हुआ यात्रियों के बीच एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरा है.
ये भी पढ़ें: CBSE 10th-12th Board Exam Date: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथियों में हुआ बदलाव, देखें नई तारीखें