टीम इंडिया के युवा और दमदार बल्लेबाज रिंकू सिंह को उत्तर प्रदेश सरकार एक खास तोहफा देने जा रही है. क्रिकेट मैदान पर शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू अब सरकारी सेवा में भी अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं. योगी सरकार उन्हें शिक्षा विभाग में एक अहम पद देने की तैयारी में है.
उत्तर प्रदेश के खेल विभाग ने रिंकू सिंह को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है और यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस पर जल्द ही औपचारिक मुहर लग जाएगी.
शिक्षा विभाग में होगी रिंकू की नियुक्ति
बेसिक शिक्षा निदेशालय की ओर से रिंकू सिंह को नियुक्ति से संबंधित पत्र जारी कर दिया गया है. इसमें उनसे शैक्षणिक दस्तावेज और अन्य जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने को कहा गया है. यह नियुक्ति अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली-2022 के तहत की जा रही है.
हालांकि, इस पद पर कार्यरत रहते हुए रिंकू को सात साल के भीतर आवश्यक शैक्षणिक योग्यता पूरी करनी होगी. जब तक वे यह योग्यता प्राप्त नहीं कर लेते, तब तक उन्हें पदोन्नति का अधिकार नहीं मिलेगा.
साधारण पृष्ठभूमि से राष्ट्रीय स्तर तक का सफर
अलीगढ़ के एक सामान्य परिवार में जन्मे रिंकू सिंह ने अपनी मेहनत और क्रिकेट प्रतिभा से देशभर में नाम कमाया है. 12 अक्टूबर 1997 को जन्मे रिंकू के पिता गैस सिलेंडर वितरण का काम करते थे. रिंकू ने भी शुरूआती दिनों में अपने पिता के साथ काम किया. लेकिन खेल के प्रति जुनून ने उन्हें क्रिकेट के मैदान तक पहुंचाया.
उन्होंने 2023 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल से भारतीय टीम में डेब्यू किया और 2024 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए धमाकेदार प्रदर्शन कर खूब सुर्खियां बटोरीं. हाल ही में उनकी सगाई सपा सांसद प्रिया सरोज से हुई है, जो भी काफी चर्चा में रही.
अन्य खिलाड़ियों को भी मिलेगा सम्मान
रिंकू सिंह के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार अन्य खिलाड़ियों को भी विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरियां देने जा रही है. जिन खिलाड़ियों के नाम सामने आए हैं, वे इस प्रकार हैं:
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस अलकनंदा नदी में गिरी