Virat Kohli ODI ICC Rankings: वनडे क्रिकेट में एक बार फिर वही नाम गूंज रहा है, जिसने सालों तक गेंदबाज़ों की नींद उड़ाई, विराट कोहली. हर मैच में बल्ले से निकलती आग, हर पारी में रिकॉर्ड की आहट और हर रन के साथ इतिहास की ओर बढ़ता कदम. मौजूदा वनडे सीरीज में विराट जिस तरह की बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, उसने यह साफ कर दिया है कि वह सिर्फ फॉर्म में नहीं, बल्कि अपने सर्वश्रेष्ठ दौर के बेहद करीब हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में खेली गई उनकी 93 रनों की पारी ने अब उन्हें एक बार फिर आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बनने की दहलीज पर ला खड़ा किया है.
बुधवार को जारी होने वाली आईसीसी की ताज़ा वनडे रैंकिंग में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है. रोहित शर्मा की उस मुकाबले में नाकामी और विराट की शानदार पारी ने तस्वीर लगभग साफ कर दी है, राजकोट वनडे से पहले विराट कोहली दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज़ बन चुके होंगे.
विराट और रोहित के बीच बेहद मामूली फासला
मौजूदा वनडे रैंकिंग की बात करें तो फिलहाल रोहित शर्मा पहले और विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं. रोहित के खाते में 781 रेटिंग प्वाइंट हैं, जबकि विराट के पास 773 प्वाइंट मौजूद हैं. यानी दोनों के बीच महज़ 8 अंकों का अंतर है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा, जबकि विराट ने एक और फिफ्टी प्लस पारी खेलकर अपने खाते में अहम रेटिंग प्वाइंट जोड़ लिए. ऐसे में गणित बिल्कुल साफ है, विराट का रोहित से आगे निकलना अब लगभग तय माना जा रहा है.
राजकोट वनडे से पहले विराट नंबर 1
आईसीसी की नई रैंकिंग बुधवार को जारी होगी. इसका मतलब यह है कि जब विराट कोहली राजकोट में दूसरे वनडे के लिए मैदान में उतरेंगे, तब वह दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज़ होंगे. यह उपलब्धि उनके करियर के सबसे यादगार पलों में से एक मानी जाएगी, खासकर इसलिए क्योंकि यह वापसी संघर्ष और आलोचनाओं से भरे दौर के बाद आई है.
पांच साल बाद ताज की वापसी
विराट कोहली के लिए यह पल बेहद खास है. लगभग पांच साल बाद वह वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने जा रहे हैं. आखिरी बार विराट साल 2021 में नंबर 1 बने थे. इसके बाद यह स्थान पाकिस्तान के बाबर आज़म ने अपने नाम कर लिया.
इतना ही नहीं, साल 2022 में विराट का फॉर्म इतना खराब रहा कि वह टॉप 10 वनडे बल्लेबाज़ों की सूची से भी बाहर हो गए थे. लेकिन चैंपियंस की पहचान यही होती है—वह गिरते हैं, संभलते हैं और फिर और ऊंचा उठते हैं. 2023 से विराट के कमबैक की शुरुआत हुई, 2025 के अंत तक वह नंबर 2 तक पहुंचे और अब एक बार फिर शिखर पर लौटने को तैयार हैं.
विराट कोहली की जबरदस्त फॉर्म
मौजूदा फॉर्म को देखें तो विराट कोहली सचमुच रन मशीन बने हुए हैं. पिछले 7 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने हर बार फिफ्टी प्लस स्कोर किया है. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक निकल चुके हैं.
यह आंकड़े बताते हैं कि विराट सिर्फ रन नहीं बना रहे, बल्कि लगातार और बड़े स्कोर कर रहे हैं. अगर यही सिलसिला जारी रहा, तो उन्हें नंबर 1 की कुर्सी से हटाना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए आसान नहीं होगा.
एक और रिकॉर्ड की तलाश
राजकोट वनडे विराट के लिए सिर्फ रैंकिंग के लिहाज से ही नहीं, बल्कि रिकॉर्ड के लिहाज से भी अहम है. विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अब तक लगातार पांच से ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर कभी नहीं बनाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में अगर वह फिर से 50 से ज्यादा रन बना लेते हैं, तो यह भी उनके करियर का एक नया अध्याय होगा.
रन, रिकॉर्ड और राज, सब पर नजर
विराट कोहली इस वक्त ऐसे मोड़ पर खड़े हैं, जहां हर पारी इतिहास लिख सकती है. नंबर 1 रैंकिंग की वापसी, रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड और मैदान पर उनका आत्मविश्वास, सब कुछ इस बात का संकेत है कि किंग कोहली अभी थके नहीं हैं. अब सभी की नजरें राजकोट वनडे पर टिकी होंगी, जहां विराट सिर्फ रन नहीं, बल्कि एक और सुनहरा अध्याय लिखने उतरेंगे.
ये भी पढ़ें- DRDO ने फिर किया कमाल, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण; दुश्मनों को लिए बनेगी काल