IPL 2026 के शेड्यूल पर सस्पेंस बरकरार, BCCI क्यों नहीं कर रहा डेट की घोषणा? जानें वजह

IPL 2026 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है, लेकिन अब तक इसका पूरा शेड्यूल सामने नहीं आ पाया है. बीसीसीआई पहले ही यह साफ कर चुका है कि आईपीएल 2026 का आयोजन 26 मार्च से 31 मई के बीच किया जाएगा, लेकिन मैचों की तारीखें और वेन्यू अभी भी तय नहीं हो सके हैं.

Cricket Suspense continues on the schedule of IPL 2026, why is BCCI not announcing the date
Image Source: Social Media

IPL 2026 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है, लेकिन अब तक इसका पूरा शेड्यूल सामने नहीं आ पाया है. बीसीसीआई पहले ही यह साफ कर चुका है कि आईपीएल 2026 का आयोजन 26 मार्च से 31 मई के बीच किया जाएगा, लेकिन मैचों की तारीखें और वेन्यू अभी भी तय नहीं हो सके हैं. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह देश के कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव बताए जा रहे हैं, जिसने बोर्ड की योजना को फिलहाल रोक दिया है.

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस स्थिति को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने साफ किया है कि जब तक चुनाव आयोग राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान नहीं करता, तब तक आईपीएल का फुल शेड्यूल जारी करना संभव नहीं है. बोर्ड यह नहीं चाहता कि किसी भी राज्य में मतदान और आईपीएल मैचों की तारीखें एक-दूसरे से टकराएं. सुरक्षा व्यवस्था, प्रशासनिक जिम्मेदारियों और भीड़ नियंत्रण जैसे मुद्दों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. बीसीसीआई फिलहाल संभावित शेड्यूल पर काम जरूर कर रहा है, लेकिन अंतिम मुहर चुनावी तारीखें सामने आने के बाद ही लगाई जाएगी.

दिसंबर में सामने आई थी लीग की संभावित रूपरेखा

हालांकि आईपीएल 2026 का पूरा शेड्यूल अभी तक घोषित नहीं हुआ है, लेकिन दिसंबर में इसकी संभावित टाइमलाइन सामने आ चुकी थी. उस समय यह संकेत दिया गया था कि टूर्नामेंट की शुरुआत 26 मार्च से होगी और फाइनल मुकाबला 31 मई को खेला जाएगा. इस सीजन में कुल 84 मैच होने की संभावना है.

खबरों के मुताबिक, उद्घाटन मुकाबला पिछले सीजन की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और रनर-अप पंजाब किंग्स के बीच कराया जा सकता है. लेकिन यह सब फिलहाल संभावनाओं पर आधारित है, क्योंकि शेड्यूल अब भी अधर में लटका हुआ है.

किन राज्यों के चुनाव बन रहे हैं बाधा

इस साल जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, उन पर बीसीसीआई की खास नजर है. असम, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल ऐसे राज्य हैं, जहां चुनावी कार्यक्रम आईपीएल के शेड्यूल को सीधे तौर पर प्रभावित कर सकता है.

असम के गुवाहाटी स्थित बरसापारा स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के कुछ होम मैच खेले जाने हैं. चेन्नई का एम. चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई सुपर किंग्स का घरेलू मैदान है, जबकि कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स अपने होम मैच खेलती है. इन तीनों राज्यों में चुनावी गतिविधियां शुरू होते ही सुरक्षा और प्रशासनिक संसाधनों पर दबाव बढ़ जाता है, जो आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए चुनौती बन सकता है.

राजस्थान रॉयल्स के होम वेन्यू पर असमंजस

आईपीएल 2026 के शेड्यूल में देरी की एक और बड़ी वजह राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड भी है. टीम का पारंपरिक घरेलू मैदान जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम रहा है, लेकिन राजस्थान क्रिकेट संघ और फ्रेंचाइजी के बीच चल रहे विवाद के कारण यहां मैच होने की संभावना कम मानी जा रही है.

ऐसे में राजस्थान रॉयल्स गुवाहाटी को अपना होम ग्राउंड बना सकती है, लेकिन वहां भी विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. यही कारण है कि बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी से जल्द फैसला लेने को कहा है. राजीव शुक्ला के मुताबिक, बोर्ड ने राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों से कहा है कि वे एक हफ्ते के भीतर अपने होम वेन्यू को लेकर अंतिम निर्णय लें, ताकि शेड्यूल को आगे बढ़ाया जा सके.

RCB के होम ग्राउंड पर भी संशय

आईपीएल की परंपरा रही है कि टूर्नामेंट का पहला मैच पिछली चैंपियन टीम के होम ग्राउंड पर खेला जाए. इस लिहाज से उद्घाटन मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के घरेलू मैदान पर होना चाहिए. लेकिन आरसीबी का होम वेन्यू अभी तक पूरी तरह फाइनल नहीं हो पाया है.

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम लंबे समय से आरसीबी का घरेलू मैदान रहा है, लेकिन पिछले साल यहां मची भगदड़ में कई लोगों की मौत के बाद राज्य सरकार ने कुछ समय के लिए बड़े खेल आयोजनों पर रोक लगा दी थी. हालांकि हाल ही में कर्नाटक सरकार ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ को शर्तों के साथ आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन की अनुमति दे दी है.

सुरक्षा के लिए तकनीक का सहारा

आरसीबी ने भी भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए बड़ा कदम उठाया है. फ्रेंचाइजी ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की लागत से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सिस्टम लगाने का ऐलान किया है. इस सिस्टम के जरिए भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा से जुड़े जोखिमों को कम करने की योजना है. अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो चिन्नास्वामी स्टेडियम एक बार फिर आईपीएल की मेजबानी करता नजर आ सकता है.

फैंस को अब भी करना होगा थोड़ा इंतजार

कुल मिलाकर आईपीएल 2026 को लेकर तस्वीर अभी पूरी तरह साफ नहीं हुई है. चुनावी शेड्यूल, होम वेन्यू की अनिश्चितता और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों के चलते बीसीसीआई सावधानी के साथ आगे बढ़ रहा है. फैंस के लिए भले ही यह इंतजार थोड़ा लंबा हो गया हो, लेकिन बोर्ड का मानना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर ही अंतिम शेड्यूल जारी करना बेहतर होगा. अब सबकी नजरें चुनाव आयोग के ऐलान और फ्रेंचाइजियों के फैसलों पर टिकी हैं, जिसके बाद आईपीएल 2026 की पूरी तस्वीर सामने आ सकेगी.

ये भी पढ़ें- AI खा जाएगा नौकरियां? Goldman Sachs की बड़ी चेतावनी, इतने प्रतिशत कामों में नहीं होगा इंसान का रोल