ओलंपिक 2028 के लिए क्रिकेट शेड्यूल का ऐलान, कब होगा शुरू और कितनी टीमें लेंगी हिस्सा? जानें सबकुछ

    क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक पल आने वाला है — 128 साल के लंबे इंतज़ार के बाद क्रिकेट ओलंपिक में वापसी करने जा रहा है!

    Cricket schedule announced for Olympics 2028
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    लॉस एंजेल्स: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक पल आने वाला है — 128 साल के लंबे इंतज़ार के बाद क्रिकेट ओलंपिक में वापसी करने जा रहा है! लॉस एंजेल्स 2028 ओलंपिक में क्रिकेट की शुरुआत 12 जुलाई से होगी, जबकि मेडल मुकाबले 20 और 29 जुलाई को खेले जाएंगे. यह सभी मैच पोमेना शहर के फेयरग्राउंड्स स्टेडियम में आयोजित होंगे, जो लॉस एंजेल्स से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित है.

    टी20 फॉर्मेट में होगा मुकाबला

    ओलंपिक में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में टी20 फॉर्मेट को अपनाया गया है. हर वर्ग में 6-6 टीमें भाग लेंगी, यानी कुल 12 टीमें और 180 खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. हर टीम 15 खिलाड़ियों की स्क्वॉड घोषित कर सकेगी. मैच शेड्यूल के अनुसार ज्यादातर दिनों में दो मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि 14 और 21 जुलाई को कोई मुकाबला नहीं होगा.

    1900 के बाद पहली बार लौटेगा क्रिकेट

    गौरतलब है कि क्रिकेट इससे पहले केवल एक बार ओलंपिक में शामिल हुआ था — 1900 के पेरिस ओलंपिक में. तब सिर्फ दो टीमें, ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस, आमने-सामने थीं और ब्रिटेन ने जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. अब, एक सदी से भी ज्यादा समय बाद, क्रिकेट दोबारा ओलंपिक का हिस्सा बनकर लौट रहा है.

    भारत की दोनों टीमें गोल्ड की दावेदार

    भारत की पुरुष और महिला दोनों टीमें इस बार ओलंपिक में गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं.

    पुरुष टीम की अगुवाई टी20 वर्ल्ड चैंपियन सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं, जिनकी आक्रामक कप्तानी और बल्लेबाज़ी स्टाइल चर्चा में है.

    वहीं महिला टीम की कमान अनुभवी हरमनप्रीत कौर के हाथों में है, जो कई बार भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर गौरव दिला चुकी हैं.

    दोनों टीमें हालिया टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन के दम पर ओलंपिक में उतरेंगी और देश को क्रिकेट में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक दिलाने के इरादे से मैदान में उतरेंगी.

    नई ऊर्जा, नया इतिहास

    आईओसी ने क्रिकेट के साथ-साथ बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस और स्क्वाश जैसे खेलों को भी 2028 ओलंपिक में शामिल करने की मंज़ूरी दी है. यह फैसला न केवल खेलों की विविधता बढ़ाता है, बल्कि युवाओं और नए दर्शकों को ओलंपिक से जोड़ने की दिशा में भी अहम कदम है.

    ये भी पढ़ें- 'मॉस्को को निशाना बनाओ, लंबी दूरी की मिसाइल दूंगा...' ट्रंप ने जेलेंस्की को दिया रूस पर हमले का ऑफर