ICC ने जारी की टेस्ट रैंकिंग, बल्लेबाजों में टीम इंडिया को हाथ लगी निराशा; गेंदबाजों में बुमराह का दबदबा

ICC Test Rankings: साल के आखिरी दिन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ताज़ा टेस्ट रैंकिंग ने क्रिकेट फैंस को चौंका दिया. एक तरफ जहां भारतीय गेंदबाजी का दबदबा पूरी दुनिया में कायम है, वहीं दूसरी ओर बल्लेबाजी के मोर्चे पर टीम इंडिया को अभी लंबा सफर तय करना है.

cricket ICC released Test rankings Team India batsmen Bumrah dominance among bowlers
Image Source: Social Media

ICC Test Rankings: साल के आखिरी दिन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ताज़ा टेस्ट रैंकिंग ने क्रिकेट फैंस को चौंका दिया. एक तरफ जहां भारतीय गेंदबाजी का दबदबा पूरी दुनिया में कायम है, वहीं दूसरी ओर बल्लेबाजी के मोर्चे पर टीम इंडिया को अभी लंबा सफर तय करना है. 31 दिसंबर को जारी हुई टेस्ट रैंकिंग में टॉप-5 बल्लेबाजों की सूची में एक भी भारतीय नाम नहीं दिखा, लेकिन गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह मौजूदा दौर के सबसे खतरनाक टेस्ट गेंदबाज हैं.

आईसीसी की ताज़ा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने नंबर-1 की कुर्सी पर अपना कब्जा बरकरार रखा है. रूट का लगातार अच्छा प्रदर्शन उन्हें बाकी बल्लेबाजों से आगे बनाए हुए है. उनके ठीक पीछे दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक हैं, जिन्होंने कम समय में टेस्ट क्रिकेट में अपनी खास पहचान बनाई है.

तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के भरोसेमंद बल्लेबाज केन विलियमसन हैं, जबकि चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज ट्रेविस हेड मौजूद हैं. इन दोनों को ताज़ा रैंकिंग में एक-एक पायदान का नुकसान उठाना पड़ा है. टॉप-5 की सूची में पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ हैं, जिन्हें दो स्थान नीचे खिसकना पड़ा है.

भारतीय बल्लेबाज टॉप-10 में, लेकिन टॉप-5 दूर

हालांकि टॉप-5 में कोई भारतीय बल्लेबाज जगह नहीं बना सका, लेकिन टॉप-10 में भारत की मौजूदगी जरूर है. श्रीलंका के कामिंडु मेंडिस छठे स्थान पर हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा सातवें नंबर पर बने हुए हैं.

भारत के युवा स्टार यशस्वी जायसवाल आठवें स्थान पर हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बाद पाकिस्तान के सऊद शकील नौवें और भारत के शुभमन गिल दसवें स्थान पर काबिज हैं. दिलचस्प बात यह है कि ताज़ा रैंकिंग में सऊद शकील और शुभमन गिल दोनों को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है, जो आने वाले समय में भारतीय बल्लेबाजी के लिए सकारात्मक संकेत माना जा सकता है.

गेंदबाजी में भारत का दबदबा, बुमराह नंबर-1

जहां बल्लेबाजी में भारत को निराशा हाथ लगी, वहीं गेंदबाजी रैंकिंग ने भारतीय फैंस का सीना चौड़ा कर दिया. जसप्रीत बुमराह टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बने हुए हैं. अपनी घातक यॉर्कर, सटीक लाइन-लेंथ और मैच जिताऊ स्पेल के दम पर बुमराह ने यह मुकाम बरकरार रखा है.

टॉप गेंदबाजों की सूची में कड़ा मुकाबला

बुमराह के ठीक बाद दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क हैं, जिन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है. तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली हैं, जिन्होंने दो पायदान की छलांग लगाई है.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस चौथे स्थान पर हैं, हालांकि उन्हें दो स्थान का नुकसान हुआ है. इसके बाद न्यूजीलैंड के मैट हेनरी पांचवें, दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन छठे और ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट बोलैंड सातवें नंबर पर मौजूद हैं. आठवें स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा, नौवें पर ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और दसवें नंबर पर अनुभवी स्पिनर नाथन ल्योन हैं.

साल के अंत में साफ तस्वीर

आईसीसी की यह रैंकिंग साल के अंत में टेस्ट क्रिकेट की असली तस्वीर पेश करती है. भारतीय गेंदबाजी, खासकर जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में, दुनिया की सबसे मजबूत इकाइयों में से एक बनी हुई है. वहीं बल्लेबाजी में युवा खिलाड़ियों के टॉप-10 तक पहुंचने के बावजूद टॉप-5 में जगह न बना पाना टीम इंडिया के लिए आत्ममंथन का विषय है.

नए साल में भारतीय क्रिकेट फैंस को उम्मीद होगी कि बल्लेबाज भी जल्द ही रैंकिंग में ऊपर चढ़ेंगे और गेंदबाजों की तरह बल्लेबाजी में भी भारत का दबदबा देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- कौन हैं IPS ऑफिसर अजय सिंघल? जो बनाए गए हरियाणा के नए DGP, पढ़िए उनकी कंप्लीट प्रोफाइल