दुनिया में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, JN.1 वैरिएंट ने इन देशों में दी दस्तक, जानें भारत के किन राज्यों में कोविड के कितने मामले

    कोरोना वायरस की रफ्तार थमने के बाद जब पूरी दुनिया सामान्य जीवन की ओर लौट रही थी, तब एक बार फिर नया वैरिएंट जेएन.1 (JN.1) चिंता का कारण बन गया है. एशिया के प्रमुख पर्यटन स्थलों सिंगापुर, थाईलैंड और हांगकांग में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

    Covid-19 JN.1 variant cases in southeast asia Corona virus
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    कोरोना वायरस की रफ्तार थमने के बाद जब पूरी दुनिया सामान्य जीवन की ओर लौट रही थी, तब एक बार फिर नया वैरिएंट जेएन.1 (JN.1) चिंता का कारण बन गया है. एशिया के प्रमुख पर्यटन स्थलों सिंगापुर, थाईलैंड और हांगकांग में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में भी इसके केस सामने आ रहे हैं, हालांकि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. लेकिन सतर्कता और सावधानी बेहद ज़रूरी हो गई है.

    सिंगापुर में बढ़ते संक्रमण के आंकड़े

    सिंगापुर में कोविड मामलों में हफ्ते-दर-हफ्ते तेज़ी देखी जा रही है. यहां प्रति सप्ताह संक्रमण के आंकड़े 14,200 के करीब पहुंच गए हैं. वहां प्रमुख वैरिएंट: LF.7 और NB.1.8 के मामले सामने आ रहे हैं. सिंगापुर में रोजाना 100 से 133 के बीच नए केस दर्ज किए जा रहे हैं. हालांकि सरकार ने अभी तक कोई यात्रा प्रतिबंध या लॉकडाउन लागू नहीं किया है.

    थाईलैंड में कोरोना की वापसी

    सोंगकरन फेस्टिवल के बाद थाईलैंड में भी कोरोना के मामलों में उछाल आया है. कई क्षेत्रों में स्थानीय संक्रमण के केस सामने आए हैं. भारत से बड़ी संख्या में पर्यटक जाने के कारण चिंता बढ़ी है. सरकार की ओर से कोई पाबंदी नहीं, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

    हांगकांग में संक्रमण दर में भारी उछाल

    हांगकांग में कोविड पॉजिटिविटी रेट 1.7% से बढ़कर 11.4% तक पहुंच गया है. वहां 30 मौतें भी दर्ज की गई हैं, जिनमें अधिकतर बुजुर्ग हैं. चीनी प्रशासित हांगकांग के लिए यह आंकड़े खतरे की घंटी माने जा रहे हैं.

    चीन में भी मामलों की संख्या दोगुनी

    चीन में एक सप्ताह में मामलों की संख्या दोगुनी हो गई है. सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के अनुसार, मामलों ने पिछली गर्मी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

    भारत में भी पैर फैला रहा कोरोना

    भारत में 2025 में कोरोना के 257 केस मिले हैं. इनमें ओडिशा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और गुजरात राज्य शामिल हैं. हालांकि मरीजों में कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं, अधिकतर मरीज घर पर ही ठीक हो रहे हैं. गुरुग्राम और फरीदाबाद से 3 नए केस सामने आए हैं. गुरुग्राम में एक महिला और एक बुजुर्ग पुरुष के संक्रमित होने की जानकारी है. वहीं, फरीदाबाद में एक सिक्योरिटी गार्ड कोविड पॉजिटिव पाया गया है. सभी को आइसोलेशन में रखकर उपचार किया जा रहा है.

    गुजरात में 15 नए वैरिएंट केस

    गुजरात में ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट जेएन.1 के 15 नए मामले सामने आए हैं. गुजरात में सबसे ज्यादा 13 केस अहमदाबाद से सामने आए हैं. वहीं 1 केस राजकोट से सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इन मामलों का संबंध अंतरराष्ट्रीय यात्राओं से है, लेकिन सभी मरीज स्थिर हालत में हैं. महाराष्ट्र में जनवरी से अब तक 132 केस, जिनमें से 126 केवल मुंबई से हैं.

    डर नहीं, लेकिन सतर्कता जरूरी

    जेएन.1 वैरिएंट की मौजूदगी भले ही हल्के लक्षणों वाली हो, लेकिन तेजी से फैलाव इसकी सबसे बड़ी चुनौती है. अंतरराष्ट्रीय यात्राएं और पर्यटन इस वायरस को नए क्षेत्रों तक पहुंचा सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि लोग भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनें, हाथों की नियमित सफाई करें और बूस्टर डोज़ लगवाने में कोताही न करें.

    ये भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना की दस्तक, नए वैरिएंट JN.1 से इतने लोग हुए संक्रमित, इस शहर में मिले सबसे ज्यादा केस