गुजरात में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी है. स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार, राज्य में कोविड-19 के 15 नए मामले सामने आए हैं, जो कि ओमिक्रॉन के JN.1 वैरिएंट से संक्रमित हैं. हालांकि, अधिकारियों ने साफ किया है कि यह नया वैरिएंट गंभीर नहीं है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.
अहमदाबाद में सबसे ज़्यादा केस
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अहमदाबाद शहर में 13, राजकोट और अहमदाबाद ग्रामीण में एक-एक मरीज की पहचान हुई है. सभी संक्रमितों की हालत स्थिर है और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है.
अतिरिक्त निदेशक (सार्वजनिक स्वास्थ्य) डॉ. नीलम पटेल ने जानकारी दी कि JN.1 वैरिएंट, ओमिक्रॉन परिवार का ही हिस्सा है और यह अपेक्षाकृत कम गंभीर लक्षण उत्पन्न करता है. नीलम पटेल ने कहा, “अभी घबराने की जरूरत नहीं है. अस्पतालों में आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन मौजूदा स्थिति ऐसी नहीं है कि उनका उपयोग तुरंत जरूरी हो.” डॉ. पटेल ने बताया कि संक्रमितों में से एक मरीज हाल ही में सिंगापुर की यात्रा से लौटा था. यह इंगित करता है कि वैश्विक यात्राओं के चलते वायरस का प्रसार अब भी संभव है.
दुनिया में बढ़ रहे केस
हाल के सप्ताहों में चीन, सिंगापुर और थाईलैंड जैसे देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं, लेकिन भारत में स्थिति फिलहाल चिंताजनक नहीं मानी जा रही. JN.1 को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी कह चुका है कि यह वैरिएंट अधिक संक्रामक हो सकता है, लेकिन इसकी गंभीरता कम है.
क्या करें?
सर्दी, खांसी या बुखार हो तो घर पर रहें
सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनें
बार-बार हाथ धोते रहें
भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें
बुजुर्ग और बीमार लोगों का विशेष ध्यान रखें
क्या न करें?
खुद से दवा न लें
लक्षणों को नजरअंदाज न करें
अफवाहों पर विश्वास न करें