देश में फिर बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, मरीजों की संख्या 1000 के पार, 7 मौतों ने बढ़ाई टेंशन, केरल बना हॉटस्पॉट

    देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ चुका है. हाल ही में सामने आए आंकड़ों के अनुसार, सोमवार तक देश में कुल 1009 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा मरीज केरल में हैं.

    corona cases increase 1000 cross in india more then 400 cases in kerala
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Covid-19 in India: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ चुका है. हाल ही में सामने आए आंकड़ों के अनुसार, सोमवार तक देश में कुल 1009 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा मरीज केरल में हैं. साथ ही, कोरोना से संबंधित 7 मौतों की भी खबर है, हालांकि इनमें से कई मौतों का कारण अभी पुष्टि के इंतजार में है. स्वास्थ्य विभाग संदिग्ध मौतों की गहन जांच कर रहा है.

    कोरोना के बढ़ते मामलों का हाल

    पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के संदिग्ध और पुष्टि किए गए मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी है. कुल 752 मामलों की पुष्टि स्वास्थ्य अधिकारियों ने की है. सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल में 430 हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 209 और दिल्ली में 104 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं. कर्नाटक में भी अब तक 47 संदिग्ध केस मिले हैं, जबकि पश्चिम बंगाल में 11 मामले सामने आए हैं.

    कोरोना से मौतों की बढ़ती संख्या

    महाराष्ट्र में कोविड से संबंधित 4 मौतें हुई हैं, केरल में 2 और कर्नाटक में 1 मौत दर्ज हुई है. स्वास्थ्य विभाग इन मौतों के कारणों की जांच कर रहा है. अधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों की मौत हुई है, वे पहले से किसी अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित थे.

    कुछ राज्यों में राहत की खबर

    जहां देश के कई हिस्सों में कोरोना ने पैर पसारे हैं, वहीं कुछ राज्यों में अब तक कोई सक्रिय मामला नहीं मिला है. अंडमान-निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर ऐसे राज्य हैं जहां संक्रमण का कोई मामला नहीं मिला है.

    अस्पतालों में कड़ी तैयारी

    देशभर के अस्पताल कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. राज्य सरकारें स्वास्थ्य विभागों को सतर्क रहने और हर संदिग्ध मामले की रिपोर्टिंग करने के निर्देश दे चुकी हैं. अस्पतालों को भी कहा गया है कि वे संदिग्ध मरीजों की कोविड जांच तत्काल करें ताकि संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके.

    ये भी पढ़ें: फिर दस्तक दे रहा कोरोना, दिल्ली समेत कई राज्यों में बढ़े मामले; स्वास्थ्य विभाग अलर्ट