राजधानी में तबाही की साजिश नाकाम! ISIS से प्रेरित मॉड्यूल का खुलासा, 5 आतंकी गिरफ्तार

    Delhi Terror Plot: एक साजिश जो दिल्ली को दहला सकती थी. एक नेटवर्क जो केमिकल बमों से खून-खराबा करना चाहता था. लेकिन उससे पहले कि ये प्लान जमीन पर उतरता, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों ने अपनी तेज़ कार्रवाई से पूरे मॉड्यूल को ध्वस्त कर दिया.

    Conspiracy to wreak havoc in the capital failed ISIS-inspired module exposed 5 terrorists arrested
    Image Source: Social Media

    Delhi Terror Plot: एक साजिश जो दिल्ली को दहला सकती थी. एक नेटवर्क जो केमिकल बमों से खून-खराबा करना चाहता था. लेकिन उससे पहले कि ये प्लान जमीन पर उतरता, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों ने अपनी तेज़ कार्रवाई से पूरे मॉड्यूल को ध्वस्त कर दिया.

    तीन राज्यों में फैले आतंक के जाल को एक संयुक्त ऑपरेशन में बेनकाब किया गया, जिसमें अब तक पांच आतंकियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पकड़े गए आतंकियों का कनेक्शन आतंकी संगठन ISIS से प्रेरित मॉड्यूल से बताया जा रहा है. इनका निशाना दिल्ली में केमिकल बम धमाके कर एक बड़ा हमला करने का था.

    कैसे हुआ खुलासा?

    बुधवार को शुरुआती ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने तीन आतंकियों को दबोचा. इनमें आफताब और सूफियान, दोनों मुंबई के निवासी, जिन्हें दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. इनके पास से हथियार और आईईडी (विस्फोटक) बनाने का सामान बरामद हुआ. तीसरे आतंकी असहर दानिश को झारखंड की राजधानी रांची से पकड़ा गया. इसके अड्डे से केमिकल आधारित विस्फोटक तैयार करने का पूरा सेटअप मिला. पुलिस की पूछताछ और सबूतों के आधार पर देर रात दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया, जिससे कुल गिरफ्तार आतंकियों की संख्या अब 5 हो गई है.

    केमिकल बम बनाने में थे माहिर

    दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के मुताबिक, इस मॉड्यूल के कई सदस्य केमिकल बम बनाने में दक्ष हैं और उनके पास IED असेंबल करने का पूरा ज्ञान था. इनका उद्देश्य था, राजधानी दिल्ली में किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर जहरीले रसायनों से हमला कर जनता में दहशत फैलाना. पुलिस का दावा है कि अगर यह हमला होता, तो हजारों लोगों की जान को खतरा हो सकता था.

    बड़ा आतंकी नेटवर्क, जल्द और खुलासे संभव

    जांच एजेंसियों का मानना है कि यह केवल एक छोटा सा हिस्सा है, और पूरे नेटवर्क की जड़ें और गहरी हो सकती हैं. स्पेशल सेल ने इशारा किया है कि आने वाले दिनों में इस केस में और भी बड़े चेहरे बेनकाब हो सकते हैं. एक आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जल्द पूरी जानकारी साझा की जाएगी, जिसमें इस मॉड्यूल के विदेशी लिंक, फंडिंग और ट्रेनिंग से जुड़ी जानकारियाँ सामने आ सकती हैं.

    अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां, जनता से सहयोग की अपील

    इस घटना के बाद दिल्ली, मुंबई और झारखंड समेत कई महानगरों में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. आम नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

    यह भी पढ़ें- नहीं बख्शेगा अमेरिका! चार्ली किर्क की मौत पर फूटा ट्रंप का गुस्सा, हत्यारे को लेकर कहा-किसी भी हालत में...