Bank Holiday on 16 January 2026: जनवरी 2026 में अगर आपके कुछ जरूरी बैंकिंग काम पेंडिंग हैं, तो थोड़ी सी प्लानिंग आपके समय और मेहनत दोनों को बचा सकती है. त्योहारों और स्थानीय आयोजनों के चलते इस महीने अलग-अलग राज्यों में बैंक अवकाश घोषित किए गए हैं. ऐसे में बिना जानकारी लिए बैंक शाखा पहुंचना आपको परेशानी में डाल सकता है.
इसी कड़ी में 16 जनवरी को लेकर भी लोगों के बीच कन्फ्यूजन बना हुआ है. क्या इस दिन बैंक खुले रहेंगे या बंद? भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी आधिकारिक छुट्टियों की सूची के मुताबिक, 16 जनवरी को कुछ इलाकों में बैंकिंग सेवाएं सीमित रहेंगी. इसलिए बैंक जाने से पहले यह जानना जरूरी है कि आपके राज्य में क्या स्थिति है.
इन राज्यों में 16 जनवरी को बैंक नहीं खुलेंगे
16 जनवरी को तमिलनाडु में सभी बैंक शाखाएं बंद रहेंगी. RBI की बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, पूरे राज्य में इस दिन बैंक अवकाश रहेगा. अगर आप तमिलनाडु में रहते हैं और किसी जरूरी बैंकिंग काम के लिए ब्रांच जाने की सोच रहे हैं, तो बेहतर होगा कि उसे किसी दूसरे दिन के लिए टाल दें. दरअसल, इस दिन तमिलनाडु में तिरुवल्लुवर दिवस मनाया जाता है. यह दिन महान तमिल कवि और दार्शनिक तिरुवल्लुवर की स्मृति में मनाया जाता है. इसी वजह से राज्य में आधिकारिक बैंक अवकाश घोषित किया गया है. तमिलनाडु को छोड़ दें तो देश के अन्य राज्यों में 16 जनवरी को बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे.
डिजिटल बैंकिंग से नहीं होगा काम प्रभावित
हालांकि बैंक शाखाएं बंद रहने के बावजूद ग्राहकों को ऑनलाइन सेवाओं को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम जैसी सुविधाएं पहले की तरह चालू रहेंगी. आप ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, बैलेंस चेक कर सकते हैं, बिल पेमेंट और अन्य डिजिटल ट्रांजैक्शन आसानी से निपटा सकते हैं. बस ध्यान रखें कि जिन कामों के लिए बैंक ब्रांच में जाकर फिजिकल मौजूदगी जरूरी होती है, वे इस दिन संभव नहीं होंगे.