Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में इस समय ठंड का जोर बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से बारिश और बर्फबारी का कोई नामोनिशान नहीं है, जिससे प्रदेशभर में शुष्क ठंड का प्रकोप बढ़ चुका है. खासकर पहाड़ी इलाकों में शीतलहर और पाले ने ठिठुरन को और बढ़ा दिया है, जबकि मैदानी इलाकों में घना कोहरा जनजीवन को प्रभावित कर रहा है.
ठंड का बढ़ता असर
प्रदेश में फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ की अनुपस्थिति के कारण 14 जनवरी तक बारिश या बर्फबारी की कोई संभावना नहीं जताई गई है. ऐसे में प्रदेश भर में शुष्क मौसम का दौर जारी रहने की उम्मीद है. हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में दिन के समय धूप से थोड़ी राहत जरूर मिल रही है, लेकिन रात के समय ठंड का प्रकोप कम नहीं हो रहा है.
देहरादून और 5 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान में 9 जनवरी 2026 को प्रदेश के छह जिलों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी गई है. खासकर देहरादून, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कोहरे के कारण सुबह और रात के वक्त दृश्यता कम रहने की संभावना जताई गई है, जो सड़क और रेल यातायात को प्रभावित कर सकती है.
ठंड में कमी और घने कोहरे का असर
देहरादून में पिछले कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. प्रदेश के अन्य मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों में भी तापमान में यही कमी देखी जा रही है. रात के समय ठंड बढ़ने के कारण आम जनता को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
सावधानी बरतने की अपील
मौसम विभाग ने जनता को घने कोहरे के दौरान खासतौर पर वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे धीमी गति से वाहन चलाएं और फॉग लाइट का इस्तेमाल करें. इसके साथ ही ठंड के इस दौर में बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखने की सलाह भी दी गई है.
भविष्य में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, और 14 जनवरी तक बारिश या बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में ठंड और कोहरे के इस दौर से राहत पाने के लिए राज्यवासियों को अभी और इंतजार करना होगा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में फिर गरजा बुलडोजर, देहरादून में गिराई गई अवैध मजार, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात