UP Bus ticket Free For women: भाई-बहन के अटूट रिश्ते को समर्पित रक्षाबंधन के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर एक भावनात्मक और व्यावहारिक फैसला लिया है. योगी आदित्यनाथ सरकार ने बहनों को रक्षाबंधन पर मुफ्त यात्रा की सौगात दी है, ताकि वे बिना किसी खर्च के अपने भाइयों की कलाई पर प्रेम की डोरी बाँध सकें.
राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि 8 अगस्त सुबह 6 बजे से लेकर 10 अगस्त रात 12 बजे तक यूपी रोडवेज (UPSRTC) और नगरीय बस सेवा की सभी बसों में महिलाएं नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी. यह सुविधा शहरी और ग्रामीण, दोनों क्षेत्रों में उपलब्ध रहेगी.
एक्स पर भी दी गई जानकारी
मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से इस बारे में जानकारी साझा की गई है. पोस्ट में कहा गया है, "रक्षा बंधन के अवसर पर आगामी 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से 10 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक UPSRTC की बसों व नगरीय बस सेवा की बसों में माताओं-बहनों हेतु निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था रहेगी. नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में बसें चलाई जाएं. नगरीय क्षेत्रों में कहीं भी जाम की स्थिति न होने पाए. राज्य मार्गों व अन्य मार्गों में पेट्रोलिंग की जाए."
सरकार का ये फैसला न केवल भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाता है, बल्कि लाखों बहनों की सुविधा का भी ख्याल रखता है. यह निर्णय खासकर उन बहनों के लिए राहत भरा है जो दूर-दराज़ में रहती हैं और रक्षाबंधन के दिन भाई से मिलने के लिए सफर करती हैं.
क्यों खास है रक्षाबंधन?
रक्षाबंधन का पर्व सिर्फ एक रस्म नहीं, एक भावना है. हिंदू संस्कृति में इसे भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का उत्सव माना जाता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बाँधती हैं और भाई उनकी रक्षा का संकल्प लेते हैं. इस बार रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- जब बल्ले गरजे तो रिकॉर्ड कांप उठे! भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ 2025 बनी 'सेंचुरी महाकुंभ', जानें शतकों की संख्या