जब बल्ले गरजे तो रिकॉर्ड कांप उठे! भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ 2025 बनी 'सेंचुरी महाकुंभ', जानें शतकों की संख्या

    IND vs ENG: क्रिकेट इतिहास की किताबों में कुछ सीरीज़ सिर्फ परिणामों के लिए नहीं, बल्कि उनके 'अंदर के आंकड़ों' के लिए याद रखी जाती हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच साल 2025 में खेली गई टेस्ट सीरीज़ ऐसी ही एक ऐतिहासिक दास्तान बन गई, जहाँ बल्ले गरजे, रिकॉर्ड दहले और शतक गूंज की तरह गूंजे.

    India-England Test Series 2025 becomes Century Maha Kumbh know more
    Image Source: ANI/ File

    IND vs ENG: क्रिकेट इतिहास की किताबों में कुछ सीरीज़ सिर्फ परिणामों के लिए नहीं, बल्कि उनके 'अंदर के आंकड़ों' के लिए याद रखी जाती हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच साल 2025 में खेली गई टेस्ट सीरीज़ ऐसी ही एक ऐतिहासिक दास्तान बन गई, जहाँ बल्ले गरजे, रिकॉर्ड दहले और शतक गूंज की तरह गूंजे.

    इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में कुल 21 शतक लगे, जो न सिर्फ एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी है, बल्कि टेस्ट क्रिकेट के बदलते दौर की एक गूंज भी है. यह वही आंकड़ा है जो 1955 में ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज सीरीज़ में बना था, और तब से आज तक कोई सीरीज़ उसे छू भी नहीं सकी थी. जब तक शुभमन गिल एंड कंपनी ने दस्तक नहीं दी.

    शुभमन गिल ने बजाया शतक संगीतमय तूफ़ान

    भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इस सीरीज़ में चार शतक जड़कर खुद को 'रन मशीन' साबित कर दिया. उनका 269 रन का धुआंधार स्कोर, न सिर्फ व्यक्तिगत रूप से बेहतरीन था, बल्कि सीरीज़ की सबसे बड़ी पारी भी बनी. उनके अलावा ऋषभ पंत, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर जैसे बल्लेबाज़ों ने भी रनों की बारिश कर दी.

    भारत की तरफ से कुल 12 शतक लगे, जो इतिहास में किसी भी भारतीय टेस्ट सीरीज़ का सर्वाधिक आंकड़ा है. वहीं इंग्लैंड ने भी 9 शतक लगाए — जिसमें जो रुट और हैरी ब्रूक प्रमुख नाम रहे.

    टेस्ट दर टेस्ट शतकों की बारिश 

    पहला टेस्ट: बल्लेबाज़ी का बवंडर

    भारत: जायसवाल (101), गिल (147), पंत (134, 118), राहुल (137)

    इंग्लैंड: ओली पोप (106), बेन डकेट (149)

    दूसरा टेस्ट: शुभमन गिल का शो

    गिल (269, 161), ब्रूक (158), जेमी स्मिथ (184)

    तीसरा टेस्ट: थोड़ी ठंडी, फिर भी चमकदार

    जो रुट (104), राहुल (100)

    चौथा टेस्ट: ऑलराउंडर चमके

    रुट (150), स्टोक्स (141), गिल (103), सुंदर (101), जडेजा (107)

    पाँचवां टेस्ट: रिकॉर्ड की बराबरी

    जायसवाल (118), रुट (105), ब्रूक (111)

    70 साल पुराना रिकॉर्ड छू लिया गया, टूटा नहीं

    1955 की सीरीज़ में 21 शतक लगे थे, और अब 2025 में भारत-इंग्लैंड ने उस ऐतिहासिक आंकड़े को बराबर कर दिया. हालाँकि रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 22वें शतक की ज़रूरत थी, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि इस सीरीज़ ने दर्शकों को हर टेस्ट में टेस्ट क्रिकेट का रोमांच फिर से महसूस करवाया.

    भारतीय टीम ने दुनिया की टॉप बल्लेबाज़ी सीरीज़ में जगह बना ली

    इतिहास में सिर्फ चार बार किसी टीम ने एक टेस्ट सीरीज़ में 12 या उससे ज्यादा शतक लगाए हैं, और अब भारत भी इस एलीट लिस्ट में शामिल हो गया है, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका जैसी दिग्गज टीमों के साथ.

    यह भी पढ़ें- F35 या SU 57 नहीं... किम जोंग उन के दुश्मन देश से भारत खरीदेगा KF-21 फाइटर जेट? जानें खासियत