जनता दर्शन में महिला की दुखभरी कहानी सुन CM योगी हुए भावुक, बेटी का इलाज कराएंगे और आवास भी दिलाएंगे

    जनता दर्शन के दौरान एक ऐसा भावुक पल भी सामने आया, जिसने हर किसी को छू लिया. एक महिला अपनी बीमार बच्ची को गोद में लेकर मुख्यमंत्री से मिली और इलाज के साथ आवास की गुहार लगाई. मुख्यमंत्री योगी बच्ची को गोद में लेकर खुद कुर्सी पर बैठ गए और बेहद आत्मीयता से उसकी मां की पूरी बात सुनी.

    CM Yogi became emotional after hearing the sad story of a woman during Janta Darshan
    Image Source: Social Media

    CM Yogi Janta Darshan: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार, 28 जून को गोरखपुर प्रवास के दौरान एक बार फिर साबित कर दिया कि वे सिर्फ एक प्रशासक ही नहीं, बल्कि आम जनता की भावनाओं को समझने वाले संवेदनशील नेता भी हैं. गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में उन्होंने करीब 200 लोगों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं.

    मुख्यमंत्री ने बिटिया को गोद में उठाया 

    जनता दर्शन के दौरान एक ऐसा भावुक पल भी सामने आया, जिसने हर किसी को छू लिया. एक महिला अपनी बीमार बच्ची को गोद में लेकर मुख्यमंत्री से मिली और इलाज के साथ आवास की गुहार लगाई. मुख्यमंत्री योगी बच्ची को गोद में लेकर खुद कुर्सी पर बैठ गए और बेहद आत्मीयता से उसकी मां की पूरी बात सुनी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि न केवल बच्ची का उच्च स्तरीय इलाज सरकार कराएगी, बल्कि परिवार को आवास की सुविधा भी दी जाएगी.

    अधिकारियों को मिले सख्त निर्देश

    सीएम योगी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जनसमस्याओं का निस्तारण समयबद्ध, निष्पक्ष और संतोषजनक होना चाहिए. इलाज से जुड़ी समस्याओं पर उन्होंने स्पष्ट किया कि धन के अभाव में किसी का भी इलाज नहीं रुकना चाहिए. प्रशासन को निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द बीमार लोगों का इस्टीमेट बनवाएं ताकि सरकार उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध करा सके.

    भू-माफियाओं पर सख्त रुख

    जनता दर्शन में अपराध और भूमि कब्जे से जुड़ी कई शिकायतें भी सामने आईं. इस पर सीएम योगी ने पुलिस प्रशासन को स्पष्ट आदेश दिया कि अपराधियों और भू-माफियाओं के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए. किसी भी निर्दोष को परेशान न किया जाए, लेकिन दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा न जाए.

    बच्चों को दिया दुलार और प्रेरणा

    मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में आए बच्चों को न केवल दुलार दिया, बल्कि उन्हें पढ़ाई में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी. बच्चों को चॉकलेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया, जिससे माहौल और भी आत्मीय बन गया.

    ये भी पढ़ें: अब बनेगा ग्रेटर गाजियाबाद! CM योगी का बड़ा ऐलान, इन नगर पालिकाओं को किया जाएगा शामिल