UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के भविष्य को एक नई दिशा देने का ऐलान किया है. गुरुवार को अपने दौरे के दौरान सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि जल्द ही "ग्रेटर गाजियाबाद" के गठन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके अंतर्गत लोनी, खोड़ा मकनपुर और मुरादनगर नगर पालिकाओं को गाजियाबाद नगर निगम में शामिल किया जाएगा, जिससे शहरी विकास को मजबूती मिलेगी.
अब विकास ही पहचान बनेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी अपराध और गैंगवार के लिए कुख्यात गाजियाबाद आज विकास की मिसाल बन चुका है. उन्होंने बीते आठ वर्षों में शहर में हुए इंफ्रास्ट्रक्चर, सफाई और सुरक्षा से जुड़े बदलावों को सराहा. उन्होंने कहा, “अब समय आ गया है कि शहर के दायरे को बढ़ाकर सुविधाओं को विस्तार दिया जाए.
ग्रेटर नोएडा जैसा बनेगा ग्रेटर गाजियाबाद
योगी सरकार की योजना है कि गाजियाबाद को ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर फरीदाबाद की तर्ज पर विकसित किया जाए. इससे ना सिर्फ बुनियादी ढांचे में सुधार होगा बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. राज्य मंत्रिपरिषद पहले ही इस प्रस्ताव को मंजूरी दे चुकी है, और अब इसे ज़मीन पर उतारने की तैयारी चल रही है.
विकास के साथ आएंगी बेहतर सुविधाएं
नगर निगम अधिकारियों का मानना है कि इस विस्तार से जल आपूर्ति, सीवर, बिजली और सड़क जैसी सुविधाओं में बेहतरी आएगी. साथ ही दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को बेहतर जीवनशैली और सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें: योगी सरकार साल 2025 में कराएगी 1 लाख सामूहिक विवाह, हर शादी पर खर्च होंगे इतने रुपये