UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अग्निवीरों के लिए एक बड़ी घोषणा की है. प्रदेश में अग्निवीरों को अब यूपी पुलिस फोर्स में 20 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. यह कदम उन युवाओं को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, जो भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में सेवा देंगे और फिर रिटायर होने के बाद पुलिस फोर्स का हिस्सा बन सकते हैं.
अग्निवीरों के लिए यूपी पुलिस में आरक्षण
सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह घोषणा करते हुए भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का भी बखान किया. उन्होंने कहा कि अग्निवीरों का योगदान न केवल सेना में, बल्कि अब यूपी पुलिस में भी महत्वपूर्ण होगा. इसके साथ ही, सीएम ने भारतीय सेना की वीरता का जिक्र करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को याद किया, जिसमें भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान के आतंकी शिविरों को केवल 22 मिनट में नष्ट कर दिया था.
हमारी सरकार ने तय किया है,
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 26, 2025
'अग्निवीर' के रूप में जो जवान देश की सेनाओं में अपना योगदान दे रहे हैं, जब वे जवान रिटायर हो कर आएंगे, उत्तर प्रदेश पुलिस बल में हम ऐसे जवानों को 20% आरक्षण देने की व्यवस्था कर रहे हैं... pic.twitter.com/f6p7Kjr2Zk
भारतीय सेना की शौर्य गाथाएं
सीएम ने भारतीय सेना की वीरता के कई उदाहरण दिए. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के जुझारू संघर्ष को याद करते हुए कहा कि, "भारत ने जब ऑपरेशन सिंदूर किया, तो पाकिस्तान और अन्य देशों का समर्थन होने के बावजूद भारतीय सेना ने उन्हें नतमस्तक कर दिया." यह बयान भारतीय सेना की ताकत और रणनीतिक सफलताओं को उजागर करता है.
अग्निवीरों का सैलरी स्ट्रक्चर
अग्निवीरों के लिए सैलरी भी विशेष रूप से निर्धारित की गई है. पहले साल में अग्निवीरों को ₹30,000 प्रति माह मिलेंगे, जिसमें ₹21,000 इनहैंड होंगे, जबकि ₹9,000 उनकी कॉर्प्स फंड में जमा होंगे, जो बाद में उन्हें एकमुश्त मिलेगा. दूसरे साल में ₹33,000, तीसरे साल में ₹36,500 और चौथे साल में ₹40,000 तक सैलरी तय की गई है, लेकिन इनहैंड सैलरी साल दर साल बढ़ती जाएगी.
ये भी पढ़ें: छांगुर के बाद उसके सहयोगियों पर कसा शिकंजा, भतीजे सबरोज के अवैध ठिकानों पर गरजा बुलडोजर