यूपी में इन पशुओं की कुर्बानी पर रोक, पढ़ लीजिए बकरीद को लेकर योगी सरकार की गाइडलाइन, नहीं तो...

    सीएम योगी ने बकरीद के अवसर पर खास तौर पर प्रतिबंधित पशुओं जैसे गाय, नीलगाय और ऊंट की कुर्बानी पर पूर्ण प्रतिबंध की बात दोहराई. उन्होंने कहा कि कुर्बानी सिर्फ निर्धारित स्थानों पर ही होनी चाहिए और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

    cm yogi adityanath bakra eid kurbani alert eid al adha 2025 up news
    File Image Source ANI

    CM Yogi on Bakri Eid: उत्तर प्रदेश में जून का महीना धार्मिक आयोजनों और सामाजिक कार्यक्रमों से भरा हुआ है. ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को लेकर सोमवार शाम एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि आने वाले सप्ताह सांप्रदायिक सौहार्द और शांति के लिए बेहद अहम हैं, इसलिए प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतनी होगी.

    मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि 5 जून को गंगा दशहरा, 7 जून को बकरीद और 24 जून को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा जैसे आयोजन जनसंपर्क और सामूहिक गतिविधियों से जुड़े होते हैं, जिनमें थोड़ी सी चूक भी बड़े विवाद का कारण बन सकती है. प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि हर जिले में पूरी तैयारी और निगरानी सुनिश्चित की जाए.

    कुर्बानी पर नियंत्रण और सड़क पर नमाज पर रोक

    सीएम योगी ने बकरीद के अवसर पर खास तौर पर प्रतिबंधित पशुओं जैसे गाय, नीलगाय और ऊंट की कुर्बानी पर पूर्ण प्रतिबंध की बात दोहराई. उन्होंने कहा कि कुर्बानी सिर्फ निर्धारित स्थानों पर ही होनी चाहिए और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सड़क पर नमाज की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा, “आस्था का सम्मान हो, लेकिन सार्वजनिक व्यवस्था की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.”

    अवैध स्लॉटर हाउस और खुले में मांस बिक्री पर रोक

    सीएम ने अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके अलावा वैध स्लॉटर हाउस में भी तय सीमा से अधिक पशु न रखने और खुले में मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा गया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों और मंडलायुक्तों को ये निर्देश दिए गए.

    स्वच्छता, पर्यावरण और योग पर भी खास फोकस

    गंगा दशहरा के अवसर पर 4 जून को राज्य भर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने और 5 जून की शाम गंगा आरती का आयोजन करने के निर्देश दिए गए. साथ ही, विश्व पर्यावरण दिवस पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की शुरुआत करने की घोषणा की गई, जिसमें जनप्रतिनिधियों की भागीदारी आवश्यक होगी. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर भी तैयारियां तेज करने के आदेश दिए गए हैं, जिसमें जिलों में मास्टर ट्रेनर भेजे जाएंगे और जनसामान्य की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.

    सड़क सुरक्षा पर चिंता और कार्रवाई

    मुख्यमंत्री ने राज्य में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर गहरी चिंता जताई और इसके लिए रोड इंजीनियरिंग, संकेतक व्यवस्था और स्पीड ब्रेकर की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अब दुर्घटनाओं का ऑडिट होगा और ज़िम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी.

    ये भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा फैसला, UP पुलिस की इन नौकरियों में अग्निवीरों के लिए 20% आरक्षण, आयु में भी मिलेगी 3 साल की छूट