UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 23 मई को अयोध्या में आयोजित ‘श्री हनुमत कथा मण्डपम’ के लोकार्पण कार्यक्रम में न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक जागरण की बात की, बल्कि शहीदों के परिवारों के लिए 50 लाख की सहायता और नौकरी देने की घोषणा करके पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा.
शहीद परिवारों के लिए सम्मान और संबल
सीएम योगी ने स्पष्ट कहा कि, "जो जवान देश की सुरक्षा में शहीद होगा, उसे 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और उसके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी." बता दें कि यह पहल केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि राष्ट्र के रक्षकों के प्रति कृतज्ञता का जीवंत उदाहरण है.