Nitish Kumar Oath Ceremony: बिहार की राजनीति एक बार फिर अहम मोड़ पर है. पटना का गांधी मैदान, जिसने कई ऐतिहासिक घटनाओं का साक्षी रहा है, 20 नवंबर 2025 को एक और महत्वपूर्ण क्षण दर्ज करने जा रहा है. गुरुवार सुबह 11:30 बजे नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्य की राजनीति में यह एक अनोखा रिकॉर्ड है, जहां एक नेता ने इतने लंबे समय तक शासन और नेतृत्व की निरंतरता कायम रखी है. इस भव्य आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित देश के कई VIP शामिल होने वाले हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिले प्रचंड जनादेश के बाद सत्ता संरचना को लेकर पैदा हुई चर्चा अब थम चुकी है. बुधवार, 19 नवंबर 2025 को हुई एनडीए विधायक दल की बैठक में एकमत से नीतीश कुमार को नेता चुना गया. इसके तुरंत बाद वे राजभवन पहुंचे, जहां उन्होंने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की, मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया. इसके साथ ही नई सरकार के गठन का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है.
डिप्टी सीएम की गुत्थी सुलझी
एनडीए की जीत के बाद से ही इस बात को लेकर उत्सुकता थी कि बीजेपी की ओर से कौन उपमुख्यमंत्री बनेगा. अब पार्टी ने इस पर विराम लगाते हुए सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को अपना नेता चुन लिया है. माना जा रहा है कि जातीय समीकरण और नीतीश कुमार के साथ इन दोनों नेताओं के बेहतर संबंधों ने उनके चयन को आसान बनाया. हालांकि मंत्रियों की सूची को लेकर अभी भी उत्सुकता बनी हुई है.
नीतीश कुमार का रुख: “और तेजी से बढ़ेगा बिहार”
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद विधानसभा के सेंट्रल हॉल में नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार का समर्थन मिलने से विकास कार्य और गति पकड़ेंगे. उन्होंने कहा,
“अब हर तरफ से सहयोग मिल रहा है. बिहार पहले से तेजी से आगे बढ़ रहा है और आगे भी बढ़ता रहेगा. पहले की सरकारों ने क्या काम किया था? 2005 के बाद ही हमने काम को दिशा दी. इस बार और अधिक विकास होगा.”
इस बैठक में लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी भी मौजूद थे. सर्वसम्मति से नेतृत्व चुने जाने के बाद नीतीश कुमार का 10वीं बार शपथ लेना एक ऐतिहासिक आँकड़ा बन गया है. दिलचस्प बात यह है कि वे पांचवीं बार नवंबर महीने में ही मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने जा रहे हैं.
शपथ ग्रहण समारोह: दिग्गज नेताओं की उपस्थिति
गांधी मैदान में होने वाले इस गरिमामयी समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और देशभर के प्रमुख नेता शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह विशेष रूप से मौजूद रहेंगे. अमित शाह बुधवार रात ही पटना पहुंच चुके हैं, जबकि पीएम मोदी गुरुवार सुबह कार्यक्रम में शामिल होंगे.
एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल
आईटी मंत्री नारा लोकेश
इसके अलावा असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत सहित कई केंद्रीय मंत्री भी पटना पहुंचेंगे.
अन्य गणमान्य अतिथि भी बनेंगे कार्यक्रम की शोभा
समारोह में पद्मभूषण और पद्मश्री से सम्मानित हस्तियां, वैज्ञानिक, साहित्यकार और अन्य राष्ट्रीय स्तर की विभूतियां भी शामिल होंगी. यह आयोजन सिर्फ एक राजनीतिक घटना नहीं, बल्कि बिहार की नई दिशा और राजनीतिक स्थिरता का प्रतीक बन रहा है.
यह भी पढ़ें: दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में अनंत सिंह ने दायर की जमानत याचिका, गुरुवार को होगी सुनवाई