CM भजनलाल ने बुलाई इमरजेंसी बैठक, पहलगाम हमले के बाद राजस्थान के इन जिलों में रेड अलर्ट

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश के कई राज्यों में हाई सिक्योरिटी अलर्ट जारी कर दिया गया है. बता दें कि राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाई लेवल सिक्योरिटी मीटिंग बुलाई. इस बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी मौजूद रहे.

    cm bhajanlal sharma emergency meeting for security after Pahalgam Terror Attack
    Social Media: X

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश के कई राज्यों में हाई सिक्योरिटी अलर्ट जारी कर दिया गया है. बता दें कि राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाई लेवल सिक्योरिटी मीटिंग बुलाई. इस बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी मौजूद रहे. सीएम भजनलाल ने प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि हर हलचल पर पैनी नजर रखी जाए और अफवाह फैलाने वालों पर तुरंत कार्रवाई हो. 

    इन शहरों में रेड अलर्ट

    गंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर जैसे सीमावर्ती जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। जयपुर जैसे बड़े शहरों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। राजस्थान के सभी सीमावर्ती जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. पुलिस बल को चौकसी बढ़ाने के निर्देश मिले हैं. खासतौर पर भीड़भाड़ वाले इलाकों और पर्यटन स्थलों पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं.

    केंद्र ने भी अपनाया कड़ा रूख

    केंद्र सरकार ने भी पाकिस्तान को कड़ा संदेश दे दिया है कि अब बर्दाश्त की सीमा पार हो चुकी है. बता दें कि केंद्र सरकार ने सिंधु जल संधि पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है. पाकिस्तान के नागरिकों की वीज़ा सुविधा रद्द कर दिया है. इसके अलावा अटारी बॉर्डर भी बंद कर दिया है. साथ ही साथ भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने को कहा गया है. 

    पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला

    बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था. इस हमले में 26 मासूम लोगों की जान चली गई. चश्मदीदों ने बताया कि आतंकियों ने पहले पर्यटकों का धर्म पूछा उसके बाद उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया. इस दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. 

    ये भी पढ़ें: कलमा सीख रहे हैं भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, एक्स पर पोस्ट करके बताई वजह