'बिहार में सीएम पद की वैकेंसी नहीं..', नीतीश से मुलाकात के बाद बोले चिराग पासवान, अटकलों का बाजार हुआ गर्म

    केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. चिराग पासवान की सीएम नीतीश से मुलाकात ने ना सिर्फ राजनीतिक समीकरणों को हवा दी, बल्कि यह भी साफ कर दिया कि बिहार की राजनीति में उनकी भूमिका अब कहीं अधिक प्रभावशाली होने वाली है. 

    Chirag Paswan meets CM Nitish Kumar Bihar Assembly Election 2025
    Image Source: Social Media

    Bihar Election 2025: बिहार में जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं, राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार, 19 मई 2025 को पटना में एक अहम राजनीतिक मुलाकात ने नई अटकलों को जन्म दे दिया है. केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. चिराग पासवान की सीएम नीतीश से मुलाकात ने ना सिर्फ राजनीतिक समीकरणों को हवा दी, बल्कि यह भी साफ कर दिया कि बिहार की राजनीति में उनकी भूमिका अब कहीं अधिक प्रभावशाली होने वाली है. 

    "बिहार और बिहारी मेरी राजनीति की आत्मा हैं"

    सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "मैं बिहार आना चाहता हूं. आज सुबह मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई. मुख्यमंत्री का स्नेह मुझे मिला है." उन्होंने यह भी कहा कि उनका राजनीति में आने का उद्देश्य केवल और केवल "बिहार" और "बिहारी" हैं. चिराग ने नीतीश कुमार से प्राप्त मार्गदर्शन को 'प्रेरणादायक' बताया और भरोसा जताया कि उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में वे बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

    "बिहार में सीएम पद की वैकेंसी नहीं"

    चिराग ने कहा- "बिहार में मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है. मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे एनडीए गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि चुनाव परिणामों के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच वाली सरकार, एक मजबूत एनडीए की सरकार बनेगी, जिसका नेतृत्व नीतीश कुमार करेंगे."

    बिहार को आर्थिक पंख देने की तैयारी

    चिराग पासवान इन दिनों केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. वे पटना में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बिहार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें सुनियोजित ढंग से तराशने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन की पूरी जानकारी मुख्यमंत्री को पहले ही दी गई थी और नीतीश कुमार की ओर से इस पहल को लेकर उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है. चिराग ने कहा कि यह संकेत है कि अब केंद्र और राज्य मिलकर बिहार के विकास के लिए साथ चलने को तैयार हैं.

    बिहार के उद्योगों को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय मंच

    कार्यक्रम में 20 से अधिक देशों के खरीदार शामिल हुए हैं, जो राज्य के लघु एवं मध्यम उद्योगों से जुड़कर उनके उत्पादों को वैश्विक बाजारों तक पहुंचाएंगे. चिराग पासवान ने भरोसा जताया कि यह पहल न सिर्फ स्थानीय उत्पादों को पहचान दिलाएगी बल्कि राज्य के आर्थिक ढांचे को भी मजबूत करेगी.

    ये भी पढ़ें: औरंगाबाद में 29947 करोड़ का पावर प्लांट, 1500 MW बिजली का होगा प्रोडक्शन.. PM मोदी बिहार को देंगे बड़ी सौगात