PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी दो दिवसीय बिहार दौरा राज्य के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होने जा रहा है. 29 और 30 मई को होने वाले इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री न सिर्फ पटना एयरपोर्ट के भव्य नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे, बल्कि खरबों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास कर बिहारवासियों को एक नई उम्मीद की उड़ान भी देंगे.
पटना एयरपोर्ट को मिला नया और भव्य रूप
राजधानी पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब एक नए स्वरूप में नजर आएगा. 1216 करोड़ रुपये की लागत से बने इस अत्याधुनिक टर्मिनल भवन का उद्घाटन स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को करेंगे. यह नया टर्मिनल 65150 वर्ग मीटर में फैला है. इसे मधुबनी और पारंपरिक कलाओं से सजाया गया है. टर्मिनल के शुरू होते ही उड़ानों की संख्या 34 से बढ़कर 75 हो जाएगी और सालाना यात्री क्षमता 25 लाख से बढ़कर 1 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है. इसके बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें वे बिहार के लोगों को अनेक योजनाओं की सौगात देंगे.
एनटीपीसी का मेगा पावर प्रोजेक्ट
प्रधानमंत्री मोदी 30 मई को रोहतास के बिक्रमगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी मौके पर वे औरंगाबाद के नबीनगर में बनने वाले सुपर थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे. इस प्रोजेक्ट की लागत लगभग 29,947.91 करोड़ रुपये है. यह एनटीपीसी का देश में दूसरा सबसे बड़ा पावर प्लांट होगा. इससे बिहार को 1500 मेगावाट बिजली मिलेगी, जिससे राज्य के ऊर्जा संकट को बड़ी राहत मिलेगी. बिक्रमगंज के इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री शाम को दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
बिहार को मिलेंगे 10 नए एयरपोर्ट
बिहार के हवाई संपर्क को और सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार की ‘उड़ान योजना’ के तहत राज्य में 10 नए एयरपोर्ट बनाने की योजना है. इनमें से मधुबनी, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकिनगर, वीरपुर, सहरसा और मुंगेर में एयरपोर्ट के निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है. 22 से 27 मई के बीच एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की दो टीमें इन स्थानों का दौरा करेंगी. इन स्थलों पर जाकर फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जाएगी, ताकि निर्माण कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके.
ये भी पढ़ें: RCP सिंह ने नीतीश कुमार का छोड़ा साथ, PK की पार्टी में हुए शामिल; क्या हो सकता है नुकसान?