चीन ने पाकिस्तान को हाइपरसोनिक मिसाइल और उसकी निर्माण तकनीक (Technology Transfer - ToT) देने से साफ इनकार कर दिया है. पाकिस्तान की ये मांग भारत के बढ़ते मिसाइल कार्यक्रम और हाइपरसोनिक सिस्टम्स से मुकाबले की मंशा के तहत की गई थी. मगर चीन का जवाब दो टूक रहा – “यह तकनीक फिलहाल निर्यात के लिए उपलब्ध नहीं है.”
भारत की बढ़त से चिंतित था पाकिस्तान
पाकिस्तान भारत की HSTDV (Hypersonic Technology Demonstrator Vehicle) जैसी एडवांस परियोजनाओं को देखते हुए अपनी क्षमता बढ़ाना चाहता था. उसे उम्मीद थी कि उसका रणनीतिक साझेदार चीन उसे तकनीकी मदद देगा – न सिर्फ मिसाइल खरीदने में, बल्कि उसे घरेलू स्तर पर बनाने में भी. लेकिन चीन का इनकार, पाकिस्तान की रणनीतिक योजनाओं के लिए बड़ा झटका है.
चीन की दो टूक नीति: संवेदनशील तकनीक किसी को नहीं चीन ने साफ किया है कि “हाइपरसोनिक मिसाइलों को न ही एक्सपोर्ट के लिए तैयार किया गया है और न ही ऐसा कोई संस्करण है जिसे किसी अन्य देश को सौंपा जा सके.” डिफेंस रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन हाइपरसोनिक हथियारों को अपनी रणनीतिक सुरक्षा नीति का बेहद अहम हिस्सा मानता है – खासतौर पर अमेरिका और उसके सहयोगियों के मुकाबले में. ऐसे में वह इन्हें किसी भी देश को देना नहीं चाहता, भले वह पाकिस्तान जैसा करीबी क्यों न हो.
पाकिस्तान पर चीन को क्यों नहीं है भरोसा?
विशेषज्ञों के मुताबिक, इस इनकार के पीछे दो प्रमुख कारण हैं. चीन से मिले कई हथियारों का प्रदर्शन पाकिस्तान में अपेक्षानुसार नहीं रहा है, जिससे बीजिंग को अब सतर्कता बरतनी पड़ रही है. चीन को यह आशंका भी है कि पाकिस्तान किसी तीसरे देश – विशेषकर पश्चिमी खेमे – के साथ संवेदनशील तकनीक साझा कर सकता है. ऐसे में चीन ऐसी स्थिति को न्योता नहीं देना चाहता.
चीन अभी खुद कर रहा है उन्नयन
एक और अहम वजह यह भी है कि चीन फिलहाल अपनी हाइपरसोनिक मिसाइल क्षमताओं को और बेहतर बनाने तथा बड़े पैमाने पर उत्पादन की दिशा में काम कर रहा है. जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, वह इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शेयर करने को तैयार नहीं है.
क्या बदलेगा अब पाकिस्तान का रुख?
इस इनकार से पाकिस्तान की रणनीतिक योजनाएं धीमी हो सकती हैं. भारत के पास जहां भविष्य की युद्ध रणनीतियों में क्रांतिकारी बदलाव ला सकने वाली तकनीकें तेजी से विकसित हो रही हैं, वहीं पाकिस्तान को अब अपनी रक्षा योजनाओं में पुनर्विचार करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ेंः चीनी सेना में बड़ी सर्जरी: जिनपिंग का ‘शुद्धिकरण अभियान’ तेज, नौसेना प्रमुख और परमाणु वैज्ञानिक बर्खास्त