बीजिंगः भारत द्वारा हाल ही में किए गए ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को सैन्य मोर्चे पर करारा जवाब मिला, लेकिन अब पड़ोसी मुल्क को सैन्य शक्ति के रूप में एक नया संबल मिलने जा रहा है—चीन की ओर से J-35 स्टील्थ फाइटर जेट्स की डिलीवरी. रक्षा सूत्रों की मानें तो चीन इस रणनीतिक साझेदारी को लेकर अब बेहद सक्रिय हो गया है और पाकिस्तान को जल्द से जल्द यह आधुनिक लड़ाकू विमान सौंपने की तैयारी कर रहा है.
J-35: पाकिस्तान को मिल सकती है वायु शक्ति में बढ़त
रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान को चीन से 40 J-35A फाइटर जेट्स मिलने हैं. इनमें से पहला बैच इस साल के अंत तक पहुंच सकता है. यह लड़ाकू विमान चीन की पांचवीं पीढ़ी के स्टील्थ एयरक्राफ्ट हैं, जिन्हें विशेष रूप से निर्यात के लिए डिजाइन किया गया है.
पाकिस्तानी वायु सेना के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी एयर कोमोडोर जियाउल हक शम्सी ने दावा किया है कि J-35A की तैनाती से पाकिस्तान को भारत के मुकाबले करीब 12 से 14 साल की वायु रणनीतिक बढ़त मिल सकती है. उनका तर्क है कि भारत को इतनी उन्नत श्रेणी के स्टील्थ फाइटर्स को शामिल करने में समय लगेगा, और इस अंतराल में पाकिस्तान को आसमानी बढ़त मिलेगी.
क्यों अहम है J-35?
J-35, जिसे शेनयांग एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन ने तैयार किया है, एक अत्याधुनिक फाइटर है जो उन्नत रडार चुपके तकनीक (stealth), लंबी दूरी की मारक क्षमता और मल्टीरोल युद्धक क्षमताओं से लैस है. चीन का प्रमुख स्टील्थ जेट J-20 'माइटी ड्रैगन' फिलहाल केवल PLA (चीनी सेना) के लिए आरक्षित है, जबकि J-35 को वैश्विक साझेदारों को बेचने के लिए विकसित किया गया है.
चीन की जल्दबाज़ी का कारण क्या?
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान अधिकृत क्षेत्रों में आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद करने के बाद से चीन की सक्रियता बढ़ी है. जानकार मानते हैं कि यह तेज़ी भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद क्षेत्रीय संतुलन को साधने की कोशिश का हिस्सा है. चीनी समर्थन के तहत पाकिस्तान ने हालिया सैन्य संघर्ष में J-10C फाइटर जेट्स और HQ-9 मिसाइल सिस्टम का भी इस्तेमाल किया था, फिर भी वह भारतीय वायु ताकत के सामने टिक नहीं पाया.
आगे की राह
पाकिस्तानी वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू पहले ही संकेत दे चुके हैं कि J-35 जल्द ही PAF का हिस्सा बनने वाला है. अब जब तनाव की स्थिति उफान पर है, तो चीन और पाकिस्तान के बीच यह डील और भी अधिक रणनीतिक महत्व की हो गई है.
ये भी पढ़ेंः 10 मिनट तक बिना पायलट के उड़ता रहा प्लेन, 200 लोगों की जान पर आई बात; जानें फिर क्या हुआ?