नई दिल्लीः भारत ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह न केवल अपनी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है, बल्कि जरूरत पड़ने पर दुश्मन के घर में घुसकर भी जवाब देने की ताकत रखता है. हाल ही में किए गए ऑपरेशन सिंदूर ने यही संदेश पूरी दुनिया को दिया है. इस ऑपरेशन में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों और वायुसेना के अड्डों पर सटीक और घातक हमले कर उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया.
अमेरिकी सैन्य विशेषज्ञ ने की सराहना
अमेरिकी अर्बन वारफेयर विशेषज्ञ और मॉडर्न वारफेयर इंस्टीट्यूट में चेयरमैन रह चुके कर्नल (रिटायर्ड) जॉन स्पेंसर ने भारत की इस कार्रवाई की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि भारत ने इस अभियान में आक्रामक और रक्षात्मक दोनों स्तरों पर बेहतरीन रणनीति का प्रदर्शन किया है. उनके अनुसार, भारत ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह "पाकिस्तान के किसी भी कोने में, कभी भी" हमला करने की क्षमता रखता है.
ब्रह्मोस ने तोड़ी चीनी तकनीक की 'ढाल'
स्पेंसर ने खास तौर पर ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत को रेखांकित किया, जो इस ऑपरेशन में इस्तेमाल की गई प्रमुख हथियार प्रणाली थी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे चीनी एयर डिफेंस सिस्टम ब्रह्मोस के सामने बेबस नजर आए. भारत की मिसाइलें इतनी तेज और सटीक हैं कि दुश्मन की वायु रक्षा प्रणाली उन्हें पकड़ भी नहीं पाई.
ब्रह्मोस, भारत और रूस की संयुक्त परियोजना है और यह दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों में शामिल है. यह मिसाइल आवाज की गति से लगभग तीन गुना तेज उड़ती है और हवा, जमीन, समुद्र या पनडुब्बी — किसी भी प्लेटफॉर्म से लॉन्च की जा सकती है.
7 से 10 मई तक चला था ऑपरेशन सिंदूर
भारत ने 7 मई 2025 को "ऑपरेशन सिंदूर" की शुरुआत की थी, जिसके तहत पाकिस्तान के भीतर स्थित कई आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया. इसके बाद 10 मई को जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने पाकिस्तान के 11 वायुसेना अड्डों पर हमला किया. ये हमले पाकिस्तान की ओर से भारत के सैन्य ठिकानों पर किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों के जवाब में किए गए थे. इस दौरान भारत ने न केवल ब्रह्मोस बल्कि फ्रांसीसी मूल की SCALP मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया, जिससे हमला बेहद सटीक और विध्वंसक साबित हुआ.
रणनीतिक संदेश स्पष्ट
स्पेंसर का कहना है कि यह ऑपरेशन केवल सैन्य हमला नहीं था, बल्कि यह एक रणनीतिक संदेश था — कि भारत अब किसी भी उकसावे का मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है और उसकी सैन्य क्षमता तकनीकी रूप से न केवल पाकिस्तान, बल्कि उसके सहयोगी देशों की रक्षा प्रणाली से भी कहीं अधिक उन्नत है.
ये भी पढ़ेंः रात भर आसमान में मिसाइलें ही मिसाइलें... इजरायल ने सुबह तक की इतनी बमबारी, लाल हो गया गाजा; सैकड़ों लोगों की मौत