चार्ली किर्क की मौत से गुस्से में ट्रंप! छत से चलाई गई गोली; जानें किस तरह हुआ हमला

    अमेरिका के एक चर्चित कंजर्वेटिव एक्टिविस्ट और ट्रंप के करीबी सहयोगी चार्ली किर्क की यूटा में गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना यूटा वैली यूनिवर्सिटी के कैंपस में हुई, जहां किर्क एक युवाओं से संवाद कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे. 31 वर्षीय किर्क की हत्या ने अमेरिका के राजनीतिक माहौल को झकझोर कर रख दिया है.

    Charlie Kirk Murdered From terrace know how shoot happened
    Image Source: Social Media

    अमेरिका के एक चर्चित कंजर्वेटिव एक्टिविस्ट और ट्रंप के करीबी सहयोगी चार्ली किर्क की यूटा में गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना यूटा वैली यूनिवर्सिटी के कैंपस में हुई, जहां किर्क एक युवाओं से संवाद कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे. 31 वर्षीय किर्क की हत्या ने अमेरिका के राजनीतिक माहौल को झकझोर कर रख दिया है. यूटा के गवर्नर ने इसे राजनीतिक हत्या करार दिया है, वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किर्क को एक महान युवा नेता बताते हुए उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.


    चार्ली किर्क उस समय भाषण दे रहे थे, जब अचानक छत से एक गोली चली और सीधे उनकी गर्दन में लगी. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें किर्क को अचानक गोली लगने के बाद कुर्सी से गिरते हुए देखा जा सकता है. वे उस वक्त अपने दर्शकों के सवालों का जवाब दे रहे थे और युवाओं से बातचीत में जुटे थे. अधिकारियों के मुताबिक गोली एक बिल्डिंग की छत से चली, जो कार्यक्रम स्थल से लगभग 100 गज दूर थी. पुलिस का कहना है कि हमलावर ने यह वारदात अकेले अंजाम दी है.

    ट्रंप और किर्क पर हमले में हुई समानता

    इस वारदात की याद दिलाती है कि पिछले साल चुनाव अभियान के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर भी इसी तरह का हमला हुआ था. पेंसिल्वेनिया में ट्रंप एक रैली में भाषण दे रहे थे, जब किसी ने बिल्डिंग की छत से उन पर गोली चलाई थी. उस हमले में ट्रंप बच गए थे क्योंकि गोली कान को छूती हुई निकल गई थी. उस समय ट्रंप के चेहरे पर खून देखा गया था और बाद में हमलावर को सुरक्षा एजेंसियों ने मार गिराया था. अब चार्ली किर्क की हत्या में भी हमलावर ने अकेले ही वारदात को अंजाम दिया, जो उस हमले से मिलती-जुलती परिस्थिति बनाती है.

    चार्ली किर्क: ट्रंप के करीबी और युवा कंजर्वेटिव नेता

    चार्ली किर्क एक युवा कंजर्वेटिव एक्टिविस्ट और मीडिया पर्सनालिटी थे, जिन्होंने ट्रंप के मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने मात्र 18 साल की उम्र में ‘टर्निंग पॉइंट यूएसए’ नामक संगठन की स्थापना की, जो अमेरिका की यूनिवर्सिटी और कॉलेज परिसरों में तेजी से लोकप्रिय हुआ. इस संगठन ने कंजर्वेटिव विचारधारा को युवाओं के बीच फैलाने में अहम योगदान दिया. ट्रंप ने कई बार किर्क को अपने 2024 के राष्ट्रपति अभियान के दौरान युवा और अश्वेत वोटरों को जोड़ने का श्रेय दिया था. किर्क ट्रंप के प्रभावशाली करीबी सहयोगियों में से एक माने जाते थे.

    राजनीतिक हिंसा के खिलाफ एकजुट हुई अमेरिका की पार्टियां

    किर्क की हत्या ने रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों राजनीतिक दलों को झकझोर कर रख दिया है. दोनों पक्षों ने इस राजनीतिक हिंसा की निंदा की है और देश में हिंसा समाप्त करने का आह्वान किया है. यह घटना अमेरिका में राजनीतिक तनाव और कट्टरता के बढ़ते स्वरूप पर गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है.

    यह भी पढ़ेंः कैसे होगा नेपाल में नई सरकार का गठन? Gen-Z ने बताया पूरा प्लान और क्या है मांग