सावधान! 2.5 अरब Gmail यूजर्स के लिए बड़ी चेतावनी, साइबर अटैक्स से बचने के लिए तुरंत करें ये काम

    Gmail security alert: डिजिटल सुरक्षा के बढ़ते खतरे के बीच Google ने अपने लगभग 250 करोड़ Gmail यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया है. हैकर्स के हमलों को देखते हुए सभी यूजर्स से पासवर्ड बदलने और टू स्टेप वेरिफिकेशन (2FA) ऑन करने की सलाह दी गई है.

    Caution Big warning for 2.5 billion Gmail users do this immediately to avoid cyber attacks
    Image Source: Freepik

    Gmail security alert: डिजिटल सुरक्षा के बढ़ते खतरे के बीच Google ने अपने लगभग 250 करोड़ Gmail यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया है. हैकर्स के हमलों को देखते हुए सभी यूजर्स से पासवर्ड बदलने और टू स्टेप वेरिफिकेशन (2FA) ऑन करने की सलाह दी गई है.

    जानकारी मिली है कि इन साइबर हमलों के पीछे ‘ShinyHunters’ नामक हैकिंग ग्रुप हो सकता है, जो 2020 से सक्रिय है और माइक्रोसॉफ्ट, AT&T जैसे बड़े नामों के डेटा चोरी के मामले में शामिल रहा है. ये ग्रुप फिशिंग के जरिए यूजर्स को फंसाता है और उनकी संवेदनशील जानकारी चुराता है.

    टू स्टेप वेरिफिकेशन क्यों जरूरी है?

    टू स्टेप वेरिफिकेशन सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत प्रदान करता है. पासवर्ड के अलावा सेकेंडरी कोड की जरूरत होती है, जिससे अगर पासवर्ड लीक भी हो जाए, तो भी अकाउंट सुरक्षित रहता है. Google ने इसे हर यूजर के लिए जरूरी बताया है.

    खतरे को समझें और बचाव करें

    Gmail अकाउंट का इस्तेमाल बैंकिंग, शॉपिंग और सोशल मीडिया लॉगिन के लिए होता है, इसलिए हैक होने पर आपकी निजी जानकारी, पैसा और पहचान खतरे में पड़ सकती है. इसलिए, सावधानी और सुरक्षा उपाय बेहद जरूरी हैं.

    यह भी  पढ़ें- SCO Summit: ट्रंप की उड़ी नींद! SCO के मंच से पुतिन का अमेरिका को संदेश, इस मुद्दे पर भारत की सरहाना