Rajasthan Police में कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती, जानें योग्यता और सेलेक्शन प्रोसेस

    अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और खाकी वर्दी का सपना देख रहे हैं, तो यह गुड न्यूज़ आपके लिए है. बता दें कि राजस्थान पुलिस ने 9000 से ज्यादा कांस्टेबल पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान किया है. इस भर्ती के लिए मेल और फीमेल दोनों कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.

    Bumper recruitment for the posts of constable in Rajasthan Police, know eligibility and selection process
    Social Media

    अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और खाकी वर्दी का सपना देख रहे हैं, तो यह गुड न्यूज़ आपके लिए है. बता दें कि राजस्थान पुलिस ने 9000 से ज्यादा कांस्टेबल पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान किया है. इस भर्ती के लिए मेल और फीमेल दोनों कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 अप्रैल 2025 से शुरू होने जा रही है और अंतिम तारीख 17 मई 2025 रखी गई है. इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

    भर्ती के लिए क्या है उम्र सीमा?

    इस भर्ती के लिए उम्र सीमा तय की गई है, जो अभ्यर्थियों की श्रेणी के अनुसार अलग-अलग है. सामान्य वर्ग के पुरुष का जन्म 2 जनवरी 2002 के बाद और 1 जनवरी 2008 से पहले होना चाहिए. सामान्य वर्ग से अप्लाई करने वाली फीमेल कैंडिडेट का जन्म 2 जनवरी 1997 के बाद और 1 जनवरी 2008 से पहले होना चाहिए. इस वैकेंसी के लिए एससी/एसटी/EWS/बीसी/एमबीसी वर्ग के आवेदन करने वाले पुरुषों का जन्म 2 जनवरी 1997 के बाद होना चाहिए. वहीं आरक्षित वर्गों की महिलाओं का जन्म 2 जनवरी 1992 के बाद का होना चाहिए.

    आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता

    एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात की जाए तो सामान्य कांस्टेबल पदों के लिए उम्मीदवार का कम से कम 12वीं पास होना ज़रूरी है. यदि उम्मीदवार कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास एक वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए. 

    भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

    सामान्य/ क्रीमीलेयर BC/ MBC/ राज्य के बाहर से आने वाले उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क ₹600 होगा. वहीं नॉन-क्रीमीलेयर BC/ MBC/ EWS/ SC/ ST/ TSP/ सहरिया वर्ग का आवेदन शुल्क ₹400 होगा. कांस्टेबल के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा.

    ये भी पढ़ें: शादी का कार्ड छपवाने से पहले जान लें ये नियम, नहीं तो भुगतनी पड़ सकती है सजा; DM ने जारी किए सख्त आदेश