दिल्ली के पहाड़गंज में बड़ा हादसा, भरभराकर गिरी निर्माणाधीन इमारत, दो लोगों की मौत

    Building Collapse in Paharganj: दिल्ली के दिल कहे जाने वाले पहाड़गंज में शनिवार की शाम एक भयावह हादसे ने कई जिंदगियों को झकझोर कर रख दिया. एक निर्माणाधीन इमारत अचानक भरभराकर गिर पड़ी और कुछ ही पलों में जीवन-मृत्यु की जंग शुरू हो गई. हादसे में दो लोगों की जान चली गई जबकि कई अन्य घायल हैं. 

    building collapse in paharganj area 2 people died delhi news
    Image Source: Social Media

    Building Collapse in Paharganj: दिल्ली के दिल कहे जाने वाले पहाड़गंज में शनिवार की शाम एक भयावह हादसे ने कई जिंदगियों को झकझोर कर रख दिया. एक निर्माणाधीन इमारत अचानक भरभराकर गिर पड़ी और कुछ ही पलों में जीवन-मृत्यु की जंग शुरू हो गई. हादसे में दो लोगों की जान चली गई जबकि कई अन्य घायल हैं. 

    कैसे हुआ हादसा?

    शनिवार शाम करीब 6:35 बजे आरा कंसा रोड पर स्थित कृष्णा होटल के पास की एक निर्माणाधीन इमारत का बेसमेंट तैयार किया जा रहा था. उसी दौरान बगल की दीवार अचानक ढह गई, जिससे पास में काम कर रहे मजदूर और राहगीर मलबे में दब गए. दमकल विभाग की चार गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं. बचाव कार्य तेजी से शुरू हुआ और तीन लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाला गया और अस्पताल भेजा गया. लेकिन दो लोगों को नहीं बचाया जा सका. उनकी मौत की पुष्टि कर दी गई है.

    मलबे में अब भी फंसे हो सकते हैं लोग

    रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है, क्योंकि मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका है. दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग, स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर मौजूद हैं. इलाके को सील कर दिया गया है और आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने भी बिना देर किए राहत कार्य में हाथ बंटाना शुरू कर दिया. खुद ही ईंट-पत्थर हटाकर लोगों को मलबे से निकालने की कोशिश की.

    क्या थी हादसे की असली वजह?

    स्थानीय लोगों का आरोप है कि बगल की इमारत पहले से ही जर्जर हालत में थी और नगर निगम को इसकी शिकायत की जा चुकी थी. बावजूद इसके, न तो निर्माण कार्य रोका गया और न ही कोई सुरक्षा इंतजाम किए गए. आंधी और बारिश ने स्थिति को और भी खतरनाक बना दिया.

    प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

    उपायुक्त और एसडीएम ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और कहा गया है कि यदि लापरवाही पाई गई तो जिम्मेदार अधिकारियों और बिल्डर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

    ये भी पढ़ें: दिल्ली में AAP को बड़ा झटका, MCD में अलग गुट बनाने का ऐलान; 15 पार्षद पार्टी से होंगे अलग