दिल्ली नगर निगम (MCD) की राजनीति में नया मोड़ सामने आया है. आम आदमी पार्टी (AAP) के 15 पार्षदों ने पार्टी से बगावत करते हुए एक नया राजनीतिक मंच बनाने की घोषणा की है. इस नए दल का नाम 'इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी' रखा गया है, जिसकी कमान संभालेंगे वरिष्ठ पार्षद मुकेश गोयल.
क्यों उठाया यह कदम?
पार्षदों का कहना है कि 2022 में निगम चुनाव जीतकर AAP सत्ता में तो आ गई, लेकिन पार्टी का शीर्ष नेतृत्व नगर निगम को सही तरीके से नहीं चला पाया. पार्षदों के अनुसार, नेतृत्व और पार्षदों के बीच संवाद की भारी कमी रही, जिसकी वजह से पार्टी ने अपना जनाधार खो दिया और निगम में विपक्ष में जा बैठी.
पार्टी छोड़ने वाले पार्षदों के नाम:
क्या है राजनीतिक पृष्ठभूमि?
हाल ही में हुए MCD मेयर चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की और राजा इकबाल सिंह नए मेयर बने. आम आदमी पार्टी ने चुनाव का बहिष्कार किया और अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा. अब AAP के भीतर से निकला यह 'थर्ड फ्रंट' भविष्य में निगम की राजनीति को किस दिशा में ले जाएगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हैं.
ये भी पढ़ेंः चेहरे पर पॉटी करने के 17000 रुपये? पेट खराब पर बोनस... 10-15 क्लाइंट्स को सर्विस देती है ये लड़की, लाखों की कमाई