अरे वाह! 1 रुपए में 30 दिन तक डेली 2GB डेटा, महंगाई के दौर में ये कंपनी दे रही धमाकेदार ऑफर

    भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी चुनौती देते हुए स्वतंत्रता दिवस से पहले एक ऐसा ऑफर पेश किया है, जिसने लोगों को चौंका दिया है. BSNL का नया "आजादी का प्लान" सिर्फ 1 रुपये में लॉन्च किया गया है.

    BSNL is giving 2GB data per day to its users for 1 rupee for 30 days
    Image Source: Freepik

    भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी चुनौती देते हुए स्वतंत्रता दिवस से पहले एक ऐसा ऑफर पेश किया है, जिसने लोगों को चौंका दिया है. BSNL का नया "आजादी का प्लान" सिर्फ 1 रुपये में लॉन्च किया गया है और यह उन लोगों के लिए खास है जो बेहद कम कीमत पर डिजिटल कनेक्टिविटी चाहते हैं.

    क्या है BSNL का 1 रुपये वाला ‘Azadi Plan’?

    इस योजना के तहत ग्राहक सिर्फ ₹1 खर्च करके हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा पा सकते हैं. इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोज़ 100 SMS और फ्री सिम कार्ड मिल सकता है. इस प्लान की वैधता 30 दिन है, यानी आपको पूरे एक महीने तक ये सुविधाएं मिलेंगी — और वो भी मात्र एक रुपये में!

    इस तारीख से पहले ही करें एक्टिवेट

    BSNL का यह ऑफर 1 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक के लिए वैध है. यानी यदि आप इस अवधि के भीतर प्लान नहीं एक्टिवेट करते हैं, तो फिर यह सुनहरा मौका हाथ से निकल जाएगा. इच्छुक ग्राहक अपने नजदीकी BSNL ग्राहक सेवा केंद्र या अधिकृत रिटेलर से यह प्लान ले सकते हैं.

    अभी तक किसी कंपनी ने नहीं दिया ऐसा ऑफर

    जहां Jio, Airtel और Vi जैसी कंपनियां इस समय महंगे रिचार्ज और प्लान पेश कर रही हैं, वहीं BSNL का यह कदम ग्राहकों के लिए राहत की सांस जैसा है. हालाँकि, उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही निजी टेलीकॉम कंपनियां भी कुछ ऐसा ही ऑफर ला सकती हैं.

    TRAI के आंकड़ों के मुताबिक, 30 जून 2025 तक BSNL ने 3 लाख से ज्यादा ग्राहक खो दिए, लेकिन यह ऑफर कंपनी की वापसी की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. वर्तमान में BSNL के पास 9 करोड़ से अधिक वायरलेस ग्राहक हैं, जिनमें लगभग 3 करोड़ ग्रामीण यूज़र्स शामिल हैं.

    ये भी पढ़ें: Meta के बाद अब Google की सख्ती, इतने साल से कम उम्र वाले यूजर्स नहीं कर पाएंगे ये काम