BSNL यूजर्स की बल्ले-बल्ले! अब और भी सस्ता हो गया इंटरनेट प्लान, कब तक उठा सकते हैं फायदा?

    BSNL Internet Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) लगातार अपने ग्राहकों के लिए किफायती और आकर्षक ब्रॉडबैंड प्लान्स पेश कर रहा है. अब, BSNL ने एक नया ऑफर पेश किया है, जिससे यूजर्स को 3300GB डेटा वाले ब्रॉडबैंड प्लान पर शानदार छूट मिल रही है.

    BSNL has delighted its users with a new internet plan at a much cheaper rate
    Image Source: Social Media

    BSNL Internet Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) लगातार अपने ग्राहकों के लिए किफायती और आकर्षक ब्रॉडबैंड प्लान्स पेश कर रहा है. अब, BSNL ने एक नया ऑफर पेश किया है, जिससे यूजर्स को 3300GB डेटा वाले ब्रॉडबैंड प्लान पर शानदार छूट मिल रही है. इस ऑफर के तहत, ग्राहक पहले से कम कीमत में हाई-स्पीड इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं. कंपनी ने इस ऑफर की जानकारी अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट के जरिए दी है, जो BSNL के नए ग्राहकों के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है.

    3300GB डेटा वाले प्लान पर 100 रुपये की छूट

    BSNL का यह लोकप्रिय ब्रॉडबैंड प्लान पहले 499 रुपये प्रति माह की दर से उपलब्ध था. इस प्लान में आपको 60Mbps की स्पीड पर 3300GB डेटा मिलता है. खास बात यह है कि जब डेटा की लिमिट पूरी हो जाती है, तब भी इंटरनेट बंद नहीं होता, बल्कि स्पीड 4Mbps तक घट जाती है, जिससे यूजर्स बिना रुके इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. अब BSNL ने इस प्लान पर 100 रुपये की छूट दी है और इसकी कीमत को घटाकर 399 रुपये प्रति माह कर दिया है.

    रियायती कीमत का फायदा कब तक मिलेगा?

    यह ऑफर केवल नए ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों के लिए है, और इसकी वैधता एक सीमित समय के लिए है. BSNL के मुताबिक, इस ऑफर के तहत यूजर्स को पहले तीन महीनों तक 399 रुपये प्रति माह का शुल्क चुकाना होगा. इसके बाद, यह प्लान फिर से 499 रुपये प्रति माह में बदल जाएगा. यानी नए यूजर्स के लिए यह एक बेहतरीन मौका है, जिसमें उन्हें पहले तीन महीनों में 300 रुपये की सीधी बचत हो रही है.

    BSNL का Silver Jubilee प्लान

    BSNL ने अपनी 25वीं सालगिरह के मौके पर एक खास Silver Jubilee ब्रॉडबैंड प्लान भी लॉन्च किया है. यह प्लान 625 रुपये प्रति माह के शुल्क पर उपलब्ध है, जिसमें यूजर्स को 75Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है. इसके अलावा, इस प्लान के साथ 600 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स और प्रमुख OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे Disney Hotstar और SonyLIV Premium का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है.

    Airtel के सालभर के प्लान से कड़ी टक्कर

    BSNL के इस ऑफर के मुकाबले एयरटेल भी अपने यूजर्स को 3599 रुपये में एक सालभर का प्लान ऑफर कर रहा है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रति दिन, 5G डेटा और रोजाना 2GB डेटा मिलता है. इसके अलावा, एयरटेल के प्लान में 12 महीने के लिए परप्लेक्सिटी प्रो एआई का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है.

    ये भी पढ़ें: नेटवर्क नहीं आने से हैं परेशान? WiFi से करें कॉल, जानिए WiFi Calling का पूरा प्रोसेस