BSNL 4G: भारत के टेलीकॉम सेक्टर को मजबूती देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BSNL की 4G सेवा को पूरे देश में एक साथ लॉन्च कर दिया है. इस ऐतिहासिक लॉन्च के साथ अब भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL भी देश के कोने-कोने में हाई-स्पीड 4G नेटवर्क प्रदान करने में सक्षम हो गई है. यह कदम ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसे मिशनों को नई रफ्तार देगा.
अब पूरे देश में फैला BSNL 4G का नेटवर्क
BSNL ने 98,000 से अधिक मोबाइल टावर साइट्स पर 4G नेटवर्क को एक्टिव कर दिया है. यह ऐलान ओडिशा के झारसुगुड़ा में प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में हुआ, जहां कई अन्य विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया गया. संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि आने वाले समय में 1 लाख और टावर लगाए जाएंगे, जिससे नेटवर्क कवरेज और भी मजबूत होगी.
Made in India नेटवर्क
BSNL की 4G सेवा की सबसे खास बात यह है कि इसका नेटवर्क पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित है. इसमें इस्तेमाल हुआ सारा हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर भारत में ही डिजाइन और विकसित किया गया है. इसके साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों (जैसे स्वीडन, डेनमार्क, चीन और दक्षिण कोरिया) की सूची में शामिल हो गया है, जिनके पास पूरी तरह से आत्मनिर्भर टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर है.
ग्राहकों को मिलेगा सीधा फायदा और सस्ते प्लान्स
BSNL की यह सेवा देशभर के 9 करोड़ से ज्यादा यूज़र्स को फायदा पहुंचाएगी. कंपनी के डेटा और कॉलिंग प्लान्स प्राइवेट ऑपरेटरों की तुलना में 30 से 40% तक सस्ते हैं. पहले नेटवर्क की कमजोरियों के कारण कई यूज़र्स BSNL से दूर हो गए थे, लेकिन अब बेहतर स्पीड और कवरेज के साथ कंपनी एक बार फिर भरोसा जीतने को तैयार है.
अब 5G और 6G की तैयारी
BSNL की 4G सर्विस के बाद अब फोकस 5G और 6G पर है. सरकार का प्लान है कि 2025 के अंत तक देश के बड़े मेट्रो शहरों जैसे दिल्ली और मुंबई में BSNL की 5G सेवा शुरू कर दी जाए. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी घोषणा की कि भारत 2030 तक 6G सेवा लॉन्च करने की दिशा में भी अग्रसर है.
TCS और तेजस नेटवर्क्स ने निभाई बड़ी भूमिका
BSNL के इस विशाल 4G प्रोजेक्ट के पीछे दो बड़ी देसी कंपनियों टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और तेजस नेटवर्क्स की अहम भूमिका रही. TCS ने नेटवर्क इंटीग्रेशन का काम संभाला जबकि तेजस नेटवर्क्स ने रेडियो एक्सेस तकनीक विकसित की. इस साझेदारी ने BSNL को एक आत्मनिर्भर, सुरक्षित और स्केलेबल नेटवर्क खड़ा करने में सक्षम बनाया.
ये भी पढ़ें: OpenAI लेकर आया एक नया धमाकेदार फीचर, आपकी तस्वीर बनेगी सुपरहीरो स्टाइल 3D एक्शन फिगर!