'मैंने हद पार कर दी थी...', इस्कॉन के रेस्टोरेंट में घुसकर युवक ने खाया था मीट; वायरल VIDEO पर भड़के थे लोग

    सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसने अंतरराष्ट्रीय हिंदू समुदाय में रोष की लहर दौड़ा दी. अफ्रीकी मूल के ब्रिटिश यूट्यूबर 'सेंजो' (Senzo) ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) के एक शाकाहारी रेस्टोरेंट में मांसाहार का सेवन करते हुए वीडियो शूट किया.

    British YouTuber ISKCON restaurant Eats chicken and appologies
    Image Source: Social Media

    सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसने अंतरराष्ट्रीय हिंदू समुदाय में रोष की लहर दौड़ा दी. अफ्रीकी मूल के ब्रिटिश यूट्यूबर 'सेंजो' (Senzo) ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) के एक शाकाहारी रेस्टोरेंट में मांसाहार का सेवन करते हुए वीडियो शूट किया, जिसे बाद में खुद उन्होंने 'शरारत' बताया. लेकिन यह हरकत केवल एक मज़ाक नहीं, बल्कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कदम बन गई.

    वीडियो में देखा गया कि यूट्यूबर रेस्टोरेंट में प्रवेश करता है और कर्मचारियों से भोजन के विकल्पों के बारे में पूछता है. जब उसे बताया गया कि यहां केवल शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलता है, तो उसने एक डिब्बे में रखा चिकन निकालकर वहीं खाना शुरू कर दिया. कर्मचारियों और अन्य ग्राहकों की आपत्तियों के बावजूद सेंजो ने खाना बंद नहीं किया, जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों को हस्तक्षेप कर उसे रेस्टोरेंट से बाहर निकालना पड़ा.

    सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया

    वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर व्यापक आलोचना शुरू हो गई. कई यूज़र्स ने इस कृत्य को एक धर्म विशेष के प्रति जानबूझकर की गई अवमानना बताया. कुछ लोगों ने इसे हिंदू धार्मिक मूल्यों और जीवनशैली का अपमान बताते हुए यूट्यूबर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की.

    सेंजो ने माना “मैंने सीमा पार कर दी”

    विवाद बढ़ता देख यूट्यूबर ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए स्वीकार किया कि उनका व्यवहार अनुचित और असंवेदनशील था. उन्होंने कहा, “अगर मुझे पता होता कि यह रेस्टोरेंट किसी मंदिर परिसर से जुड़ा है, तो मैं कभी ऐसा नहीं करता.” उन्होंने यह भी बताया कि उनका इरादा केवल शाकाहारी रेस्टोरेंट्स में जाकर वीडियो बनाने का था, लेकिन इस बार वो 'हद से आगे निकल' गए. उन्होंने इस्कॉन से संपर्क कर व्यक्तिगत रूप से क्षमा याचना करने का आश्वासन भी दिया है.

    यूट्यूबर ने अपनी गलती को समझा

    सेंजो ने कहा कि हिंदू धर्म और इसके मूल्यों को समझने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनके इस व्यवहार ने कई लोगों को गहरा आघात पहुंचाया है. उन्होंने कहा, “यह मजाक नहीं था. मैंने एक ऐसी भावना को ठेस पहुंचाई जिसे मैं तब नहीं समझ सका, लेकिन अब महसूस करता हूं. मैं दिल से माफी मांगता हूं.”

    इस्कॉन का शांतिपूर्ण संदेश

    घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए इस्कॉन ने अपने बयान में कहा कि वे इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के दोषियों को क्षमा करते हैं और उनके लिए प्रार्थना करते हैं. संगठन ने कहा, “हम समझते हैं कि अज्ञानता के चलते या केवल दिखावे की चाह में लोग ऐसे काम कर बैठते हैं, लेकिन हम उन्हें माफ करते हैं और उनके आत्मिक विकास की कामना करते हैं.”

    यह भी पढ़ें: 'तुम बेहद हॉट हो', डोनाल्ड ट्रंप ने भरी महफिल में राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड को ये क्या कह दिया?