अरे बाप रे! डॉक्टर ने पैसों के लालच में काट दिया अपने शरीर का ये अंग, अब भुगत रहा करनी का अंजाम

    ब्रिटेन में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है. आमतौर पर लोग दूसरों को नुकसान पहुंचाकर पैसे कमाने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस बार एक शख्स ने पैसों के लालच में खुद के ही शरीर को नुकसान पहुंचाया.

    british doctor neil hopper cut his own legs insurance fraud
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    ब्रिटेन में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है. आमतौर पर लोग दूसरों को नुकसान पहुंचाकर पैसे कमाने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस बार एक शख्स ने पैसों के लालच में खुद के ही शरीर को नुकसान पहुंचाया. 49 वर्षीय डॉक्टर नील हॉपर ने 6 करोड़ रुपये की इंश्योरेंस पाने के लिए अपने ही दोनों पैर कटवा दिए. यह घटना न केवल हैरान करने वाली है, बल्कि यह भी सवाल उठाती है कि इंसान पैसों के लिए कितनी हद तक जा सकता है.

    इंश्योरेंस के लिए रची झूठी कहानी

    नील हॉपर ने करीब 5 लाख पाउंड (लगभग 5.82 करोड़ रुपये) के इंश्योरेंस क्लेम के लिए योजना बनाई. उसने दो अलग-अलग बीमा कंपनियों से क्लेम लेने के लिए 2019 में दो बार दावा किया. अपनी पैर काटने की असली वजह छिपाते हुए उसने कहा कि वह सेप्सिस (Infection) की वजह से अपने पैर खो बैठा. लेकिन जांच में खुलासा हुआ कि यह सब धोखाधड़ी के तहत किया गया एक प्लान था.

    दूसरों को भी बनाया शिकार

    हॉपर की हरकत यहीं नहीं रुकी. उस पर यह भी आरोप है कि उसने दूसरे लोगों को भी अपने शरीर के अंग काटने के लिए उकसाया. वह एक वेबसाइट से ऐसे वीडियो खरीदता था जो अंग काटने की प्रक्रिया और मानसिक तैयारी को बढ़ावा देते थे. उसने मारियस गुस्तावसन नामक व्यक्ति को इस तरह की साजिश में शामिल करने की कोशिश भी की.

    कटे पैर और फिर भी ‘खुश’

    हैरत की बात यह रही कि हॉपर अपने किए पर गर्व महसूस कर रहा था. एक इंटरव्यू में उसने कहा, "मेरे जीवन में अब ज़्यादा रोमांच है." हालांकि, इस हरकत की कीमत उसे अब चुकानी पड़ रही है. 2023 में उसका मेडिकल लाइसेंस रद्द कर दिया गया और अब अदालत में उसके खिलाफ मुकदमा चल रहा है.

    ये भी पढ़ें: अमेरिका में मिले 'एलियंस के अंडे'; देखते ही मच गया हड़कंप, लोग बोले - कुछ बुरा होने वाला है