पार्लर वाली ने दुल्हन को बना दिया ड्रीम गर्ल, मगर हाथ पर नजर पड़ते सदमे में आया दूल्हा, लोग बोले - सावधान रहें, सतर्क रहें..

    दुल्हन चेहरे और हाथों की रंगत में इतना अधिक अंतर होता है कि कोई भी व्यक्ति इस बदलाव को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता. फर्क इतना साफ है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया.

    bride-drastic-makeover-shocks groom viral-video-sparks-makeup-scam-debate
    Image Source: Social Media

    Viral Video: शादी का सीजन आते ही इंटरनेट पर दूल्हा-दुल्हन की तस्वीरों और वीडियो की बाढ़ आ जाती है. कोई डांस से दिल जीत लेता है तो कोई अनोखी रस्म से सुर्खियां बटोरता है. लेकिन इस बार एक दुल्हन का मेकअप सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो गया है कि लोग हैरान भी हैं और हंसते-हंसते लोटपोट भी हो रहे हैं.

    क्या है वीडियो में खास?

    वायरल वीडियो में शादी की सजावट और रस्मों के बीच दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे नजर आते हैं. दुल्हन ने भारी मेकअप करवाया हुआ है और जैसे ही कैमरा चेहरे की तरफ ज़ूम करता है, उसका चेहरा दमकता, गोरा और निखरा हुआ नजर आता है. लेकिन कुछ ही सेकंड बाद कैमरा उसकी बांहों और हाथों की ओर घूमता है और वहीं से शुरू होता है मेकअप का जादू टूटने का सिलसिला.

    दुल्हन चेहरे और हाथों की रंगत में इतना अधिक अंतर होता है कि कोई भी व्यक्ति इस बदलाव को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता. फर्क इतना साफ है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया.

    यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं

    यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @meinkiakaruu नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों यूजर्स ने इसे लाइक किया है. कमेंट सेक्शन में लोगों की क्रिएटिविटी भी देखने लायक है.

    एक यूजर ने लिखा, “चेहरा तो स्वर्ग की परी लग रही है, लेकिन हाथों ने सच्चाई दिखा दी.” दूसरे ने चुटकी ली, “भाई का हनीमून खतरे में है, अब सच से सामना होगा.” एक और ने कहा, “ब्यूटी पार्लर वालों को भारत रत्न मिलना चाहिए.” वहीं एक ने हंसते हुए लिखा, “इस प्यार को क्या नाम दूं? शायद मेकअप.” वहीं एक ने तंज कसते हुए लिखा, “सावधान रहें, सतर्क रहें.”

    ये भी पढ़ें: पुरानी बीवी लाइए, नई ले जाइए.. विज्ञापन पर लिखा अजब-गजब ऑफर, वायरल पोस्ट देख लोग रह गए दंग