Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. बभनी थाना क्षेत्र के एक गांव में 27 मई को धूमधाम से हुई शादी अगले ही दिन विवाद का विषय बन गई, जब नवविवाहिता अपनी पहली रात को ही अपने प्रेमी संग फरार हो गई.
जानकारी के मुताबिक, शादी के चंद घंटे बाद ही दुल्हन ने अपने प्रेमी को ससुराल बुलाया और मौका पाकर बाइक पर उसके साथ फरार हो गई. जब यह बात ससुराल वालों को पता चली, तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया. प्रेमी ने बाद में लड़की को उसके मायके भेज दिया, जहां परिजन उसे समझाने की कोशिश करते रहे, मगर जब कोई समाधान नहीं निकला, तो मामला पंचायत में ले जाया गया.
पंचायत में हुआ अनोखा फैसला
गांव में तीन अलग-अलग पंचायतों के प्रधानों, ग्रामीणों, और दोनों पक्षों के परिजनों की मौजूदगी में बैठक हुई. यहां तय किया गया कि प्रेमी को शादी में हुए खर्च के तीन लाख रुपये अदा करने होंगे, साथ ही वह लड़की को अपने साथ ले जा सकता है. इसके अलावा लड़की पक्ष से जो भी सामान वर पक्ष को शादी में दिया गया था, वह प्रेमी को सौंपा जाएगा.
प्रेमी ने खर्च देने से किया इनकार
हालांकि, प्रेमी और उसके परिजनों ने तीन लाख रुपये का खर्च उठाने से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि इतनी बड़ी रकम एकसाथ देना उनके लिए संभव नहीं है. पंचायत ने इस पर नाराज़गी जताई और तुरंत फैसला मानने का दबाव डाला. लेकिन जब सहमति नहीं बनी, तो वर पक्ष ने पुलिस में शिकायत करने की चेतावनी दी. फिलहाल इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन वर पक्ष का कहना है कि वे जल्द ही थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग करेंगे.
ये भी पढ़ें: 'खाना तो बना दिया लेकिन..', पत्नी ने नहीं मानी बात, गुस्से में पति ने जड़ दिया थप्पड़, फिर बीवी ने लिया डरावना फैसला