Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के जमानिया कोतवाली क्षेत्र स्थित बघरी गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है. एक मामूली कहासुनी ने एक विवाहिता की जान ले ली, या यूं कहें कि घरेलू कलह ने एक और बेटी की जिंदगी लील ली. इस घटना ने एक बार फिर समाज में दहेज की कुप्रथा और घरेलू हिंसा की क्रूर सच्चाई को उजागर कर दिया है.
पत्नी ने खाना परोसने से किया मना
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह प्रतिमा नाम की महिला ने घर में खाना बनाया था. खाना बनाने के बाद जब पति आलोक ने उसे परिवार के अन्य सदस्यों को भोजन परोसने को कहा, तो उसने मना कर दिया. इसी बात पर पति का पारा चढ़ गया और उसने गुस्से में आकर प्रतिमा को थप्पड़ मार दिया. यह घटना प्रतिमा को इतनी नागवार गुजरी कि वह गुस्से में अपने कमरे में चली गई और दरवाजा बंद कर लिया.
फांसी के फंदे पर लटक गई पत्नी
कुछ समय बाद जब पति और सास किसी कार्यवश घर से बाहर गए और फिर लौटे, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. कई प्रयासों के बाद जब दरवाजा नहीं खुला, तो आलोक ने खिड़की से झांका और देखा कि प्रतिमा साड़ी से फंदा लगाकर छत के हुक से लटकी हुई थी. यह दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई और फॉरेंसिक टीम के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे.
मायके वालों ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप
घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के मायके वाले भी वहां पहुंच गए. उन्होंने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया. मृतका की मां संजू देवी ने बताया कि आलोक और उसके परिवार वाले लगातार पैसे की मांग करते थे और प्रतिमा को आए दिन प्रताड़ित करते थे. पुलिस ने संजू देवी की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें: अर्द्धनग्न अवस्था में पहुंचे किन्नरों ने मचाया तांडव, डॉक्टर्स-नर्सिंग स्टाफ की बेरहमी से पिटाई; क्या है मामला?