BREAKING: पाकिस्तान के 3 शहरों में जबरदस्त धमाके, पाक सेना के एयरबेस पर भी विस्फोट

    पाकिस्तान के तीन प्रमुख शहरों—इस्लामाबाद, लाहौर और रावलपिंडी—में जोरदार धमाकों की खबर सामने आई है.

    BREAKING Huge explosions in 3 cities of Pakistan Army airbase
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    इस्लामाबाद/नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव अब और गंभीर रूप लेता दिख रहा है. शुक्रवार शाम से दोनों देशों के बीच बढ़े सैन्य टकराव के बीच, पाकिस्तान के तीन प्रमुख शहरों—इस्लामाबाद, लाहौर और रावलपिंडी—में जोरदार धमाकों की खबर सामने आई है. इसके अलावा, पंजाब प्रांत के शोरकोट में स्थित झंग रफीकी एयरबेस और रावलपिंडी के नूर-खान एयरबेस में भी विस्फोटों की पुष्टि हुई है.

    रफीकी एयरबेस पर धमाका

    पाकिस्तानी वायुसेना के महत्वपूर्ण ठिकानों में शुमार रफीकी एयरबेस, जो शोरकोट के झंग जिले में स्थित है, वहां शुक्रवार देर रात जोरदार धमाका हुआ. आधिकारिक सूत्रों ने धमाके की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच जारी है और शुरुआती तौर पर यह एक स्ट्रैटजिक लोकेशन पर हुआ विस्फोट माना जा रहा है. यहां तैनात एयरक्राफ्ट और इन्फ्रास्ट्रक्चर की स्थिति का आकलन किया जा रहा है.

    नूर-खान एयरबेस पर विस्फोट

    इसी तरह रावलपिंडी स्थित नूर-खान एयरबेस, जिसे पाकिस्तान वायुसेना का बेहद अहम बेस माना जाता है, वहां भी एक बड़ा विस्फोट हुआ है. इस एयरबेस पर IL-78 एयरक्राफ्ट तैनात रहते हैं, जिनमें एयर-टू-एयर रिफ्यूलिंग की क्षमता होती है. सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार सुबह एक IL-78 विमान तुर्की से लौट रहा था, जिसकी लोकेशन फ्लाइट ट्रैकिंग ऐप्स पर देखी गई थी. धमाके के समय एयरबेस पर उच्च सतर्कता स्तर था.

    इस्लामाबाद और लाहौर में भी धमाके

    सिर्फ सैन्य ठिकाने ही नहीं, पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और लाहौर में भी जोरदार धमाके सुनाई दिए हैं. इन धमाकों के कारण स्थानीय प्रशासन ने इन क्षेत्रों में अलर्ट घोषित कर दिया है और आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय कर दिया गया है. धमाकों की प्रकृति और वजहों की आधिकारिक जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.

    ये भी पढ़ेंः 'पाकिस्तान जंग चाहता है तो जंग सही', ख्वाजा आसिफ की ललकार पर शशि थरूर का पलटवार