Brazil Hot-Air Balloon Crash Video: आग का गोला बना आसमान में उड़ता गुब्बारा, 8 की दर्दनाक मौत

    Brazil Hot-Air Balloon Crash Video: शांत और सुरम्य पहाड़ियों के ऊपर जब शनिवार की सुबह रंग-बिरंगे हॉट एयर बैलून आसमान में तैर रहे थे, तो किसी ने नहीं सोचा था कि उनमें से एक खूबसूरत नज़ारा कई जिंदगियों का अंत बन जाएगा.

    Brazil Hot-Air Balloon Crash Video 8 people dead and 21 injured
    Image Source: Social Media

    Brazil Hot-Air Balloon Crash Video: शांत और सुरम्य पहाड़ियों के ऊपर जब शनिवार की सुबह रंग-बिरंगे हॉट एयर बैलून आसमान में तैर रहे थे, तो किसी ने नहीं सोचा था कि उनमें से एक खूबसूरत नज़ारा कई जिंदगियों का अंत बन जाएगा. ब्राज़ील के सैंटा कैटरिना राज्य में एक हॉट एयर बैलून अचानक आग की लपटों में घिर गया, जिससे मौके पर 8 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

    आसमान में लपटें, ज़मीन पर मातम

    हादसा उस वक्त हुआ जब सुबह करीब 7 बजे से अधिक बैलून हवा में उड़ रहे थे. अचानक एक बैलून में भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में 21 लोग सवार टोकरी सहित आ गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बैलून की टोकरी से लोग जान बचाने के लिए कूदने लगे. कुछ की किस्मत ने साथ दिया, वे बच निकले, लेकिन बाकी को आग ने घेर लिया.

    पायलट का बयान: “मैंने कहा कूद जाओ!”

    बैलून के पायलट, जो इस हादसे में जिंदा बचे हैं, ने बताया कि आग एक अतिरिक्त गैस टॉर्च की वजह से लगी. जैसे ही लपटें उठीं, उन्होंने बैलून को नीचे लाने की कोशिश की और यात्रियों को चिल्लाकर कहा अब और इंतज़ार मत करो, कूद जाओ. कई यात्रियों ने तुरंत कूदकर जान बचा ली, जबकि कुछ झुलसकर मौके पर ही दम तोड़ बैठे.

    भयावह मंजर, जो कैमरे में कैद हो गया

    इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें चीख-पुकार, गिरते हुए लोग और जलती हुई टोकरी को साफ देखा जा सकता है. एक चश्मदीद ने कहा हमने अपनी आंखों से देखा कि कैसे लोग जलते गुब्बारे से कूद रहे थे... वो चीखें अब भी कानों में गूंज रही हैं.

    सैंटा कैटरिना: ‘ब्राज़ीलियन कप्पादोशिया’ अब सदमे में

    सैंटा कैटरिना को ‘ब्राज़ील का कप्पादोशिया’ कहा जाता है, जहां हॉट एयर बैलून टूरिज़्म बहुत लोकप्रिय है. लेकिन अब यह खूबसूरत जगह दहशत और दुख का केंद्र बन गई है. एक स्थानीय रिपोर्टर ने कहा कि घटनास्थल पर हर ओर डर, सन्नाटा और मातम पसरा हुआ था. यह मंजर किसी भी दिल को दहला सकता था.

    हादसे ने उठाए गंभीर सवाल

    इस दर्दनाक घटना ने हॉट एयर बैलून राइड्स की सुरक्षा व्यवस्था और गैस प्रबंधन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जांच एजेंसियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और तकनीकी कारणों की पड़ताल जारी है.

    यह भी पढ़ें: फोर्डो को ट्रंप ने मिट्टी में मिलाया, B2 बॉम्बर ने ईरान में घुसकर मचाई तबाही; अब नहीं छोड़ेंगे खामेनेई!