ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने पहली बार किया ब्रह्मोस का इस्तेमाल, पाकिस्तान के कई एयरबेस किए तबाह

    भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा भले ही हो चुकी हो, लेकिन इस युद्धविराम से ठीक पहले भारत ने अपनी सैन्य क्षमताओं का ऐसा प्रदर्शन किया, जिसे पाकिस्तान शायद लंबे समय तक भूल नहीं पाएगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय वायुसेना ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का इस्तेमाल कर पाकिस्तान के 11 अहम एयरबेस को सफलतापूर्वक निशाना बनाया और उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया.

    Brahmos missile destroyed many airbases of Pakistan
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा भले ही हो चुकी हो, लेकिन इस युद्धविराम से ठीक पहले भारत ने अपनी सैन्य क्षमताओं का ऐसा प्रदर्शन किया, जिसे पाकिस्तान शायद लंबे समय तक भूल नहीं पाएगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय वायुसेना ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का इस्तेमाल कर पाकिस्तान के 11 अहम एयरबेस को सफलतापूर्वक निशाना बनाया और उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया.

    यह कार्रवाई उस वक्त की गई जब पाकिस्तान द्वारा लगातार उकसावे और आतंक समर्थित गतिविधियों के चलते सीमावर्ती इलाकों में तनाव चरम पर पहुंच गया था. भारत ने अपनी एयर डिफेंस स्ट्रैटेजी और सटीक मिसाइल हमलों के जरिए स्पष्ट कर दिया कि किसी भी प्रकार की आक्रामकता का जवाब अब सिर्फ बयानबाज़ी से नहीं, बल्कि ठोस सैन्य कार्रवाई से दिया जाएगा.

    पाकिस्तान में बवाल, लेकिन सच्चाई छुपाई जा रही

    भारत की ओर से की गई इस जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में भारी नुकसान हुआ है, लेकिन वहां की सरकार और मीडिया जनता के सामने सच उजागर करने से बच रही है. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के पीओके से लेकर सिंध तक फैले कई सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया गया है. रनवे ही नहीं, बल्कि वहां मौजूद लॉजिस्टिक्स और ऑपरेशनल सुविधाएं भी पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी हैं.

    ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान के ये 11 एयरबेस किए नेस्तनाबूद

    1. नूरखान एयरबेस

    2. स्कार्दू एयरबेस (POK)

    3. रफीकी एयरबेस

    4. मुरीद एयरबेस

    5. सुक्कूर एयरबेस

    6. सियालकोट एयरबेस

    7. चूनियान एयरबेस

    8. शाहबाज एयरबेस

    9. सरगोधा एयरबेस

    10. पसरूर एयरबेस

    11. भोलारी एयरबेस

    पाकिस्तान का काल है ब्रह्मोस

    ब्रह्मोस मिसाइल, जिसे भारत और रूस की साझेदारी में विकसित किया गया है, आज भारत की सामरिक शक्ति की सबसे बड़ी मिसाल बन चुकी है. यह सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल 2.8 से 3.0 मैक स्पीड से उड़ान भरती है, जो कि ध्वनि की गति से लगभग तीन गुना तेज है. इसकी मारक क्षमता लगभग 290 किलोमीटर तक है.

    ब्रह्मोस को जमीन, समुद्र और वायु तीनों माध्यमों से लॉन्च किया जा सकता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि एक बार लॉन्च होने के बाद यह खुद लक्ष्य को ट्रैक करता है और सटीकता के साथ निशाना साधता है. यही वजह है कि दुश्मन के लिए इसे इंटरसेप्ट करना बेहद मुश्किल है.

    भारत-पाक के बीच सीजफायर

    भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर औपचारिक सहमति बन गई है, लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि यह निर्णय भारत द्वारा की गई निर्णायक कार्रवाई के बाद ही संभव हो पाया है. सैन्य रणनीति के तहत की गई इस जवाबी कार्रवाई ने पाकिस्तान को संदेश दे दिया है कि अब हर उकसावे का जवाब सीधे कार्रवाई से मिलेगा.

    ये भी पढ़ें: किन तीन मुद्दों पर बात करना चाहता है पाकिस्तान? सीजफायर के बाद Pak रक्षामंत्री ने बताया