IPL 2025 के 32वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने जब पारी का आखिरी ओवर फेंका तो सब हैरान रह गए. इस ओवर में उन्होंने कुल 11 गेंदें डालीं, जिसमें 4 वाइड और 1 नो बॉल शामिल थी. इस ओवर में कुल 19 रन बने और यही रन मैच के नतीजे में निर्णायक साबित हुए. इस ओवर के बाद क्रिकेट फैंस के बीच ये सवाल उठने लगा कि क्या ये क्रिकेट इतिहास का सबसे लंबा ओवर था? क्योंकि नियमों के अनुसार, एक ओवर में केवल 6 वैध गेंदें फेंकी जानी चाहिए.
न्यूजीलैंड के ब्रेट वेंस ने फेंका था सबसे लंबा ओवर
अगर आपको लगता है कि संदीप शर्मा ने सबसे लंबा ओवर डाला है, तो आप गलत हैं. दरअसल, क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट्स जैसे फर्स्ट क्लास (यानी घरेलू टेस्ट जैसे मैच), वनडे और टी20 में इससे भी ज्यादा लंबा ओवर डाला जा चुका है.
सबसे लंबा ओवर न्यूजीलैंड के ब्रेट वेंस ने फेंका था. उन्होंने 1990 में एक घरेलू फर्स्ट क्लास मैच में 22 गेंदों में ओवर पूरा किया था. इस ओवर में 17 नो बॉल्स थीं और कुल 77 रन बने थे. कहा जाता है कि इस ओवर को पूरा करने में करीब आधा घंटा लग गया था. टेस्ट मैचों में सबसे लंबा ओवर वेस्ट इंडीज के महान गेंदबाज कर्टनी एंब्रोस ने फेंका था. 1997 में पर्थ टेस्ट के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 गेंदों का ओवर डाला था.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद समी का भी नाम
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे लंबा ओवर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद समी के नाम है. साल 2004 में एशिया कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने एक ओवर में 17 गेंदें फेंकी थीं, जिसमें 7 वाइड और 4 नो बॉल्स थीं. उस ओवर में कुल 22 रन बने थे.
अब बात करें टी20 की, तो इस फॉर्मेट में सबसे लंबा ओवर आइवरी कोस्ट के गेंदबाज कोउआकोउ विल्फ्रेड ने डाला था. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका सब-रीजनल क्वालिफायर के मैच में सेंट हेलना के खिलाफ 14 गेंदों में एक ओवर पूरा किया था. इसी के बराबर मंगोलिया के एक और गेंदबाज लुवसनज़ुंडुई एर्डेनेबुलगन ने भी 14 गेंदों का ओवर डाला था. मुद्दा ये है कि संदीप शर्मा का ओवर जरूर चर्चा में रहा और बेहद अहम भी साबित हुआ, लेकिन क्रिकेट इतिहास में सबसे लंबा ओवर अब भी दूसरे गेंदबाजों के नाम है.
ये भी पढ़ेंः BJP के नए अध्यक्ष के चुनाव में कई रोड़े! PM मोदी ने खुद संभाला मोर्चा... अब निकलेगा समाधान?