Border 2: सनी देओल की 'बॉर्डर 2' ने पहले हफ्ते में तोड़ा 'धुरंधर' और छावा' का रिकॉर्ड, जानें कलेक्शन

सनी देओल स्टारर वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज के साथ ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त पकड़ बना ली है.

Border 2 broke the records of Dhurandhar and Chhaava
Image Source: Social Media

Border 2: सनी देओल स्टारर वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज के साथ ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त पकड़ बना ली है. खासकर गणतंत्र दिवस वीकेंड के दौरान फिल्म को दर्शकों का जोरदार समर्थन मिला और देशभर के सिनेमाघरों में देशभक्ति से सराबोर माहौल देखने को मिला.

हालांकि छुट्टियां खत्म होने के बाद वर्किंग डेज में फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर पड़ी, लेकिन इसके बावजूद ‘बॉर्डर 2’ ने पहले हफ्ते में ऐसी कमाई कर ली है, जिसने साल 2025 की दो सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों ‘धुरंधर’ और ‘छावा’ के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

एक हफ्ते में ‘बॉर्डर 2’ का बॉक्स ऑफिस सफर

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’ ने सिनेमाघरों में अपने पहले सात दिन पूरे कर लिए हैं और इस दौरान फिल्म का प्रदर्शन बेहद मजबूत रहा है.

पहला दिन:

  • 6078 शो, 37% औसत ऑक्यूपेंसी
  • कमाई – ₹30 करोड़

दूसरा दिन:

  • 6297 शो, 43.1% ऑक्यूपेंसी
  • कमाई – ₹36.50 करोड़

तीसरा दिन:

  • 6434 शो, 62.5% ऑक्यूपेंसी
  • कमाई – ₹54.50 करोड़

चौथा दिन (गणतंत्र दिवस):

  • 6465 शो, 65.2% ऑक्यूपेंसी
  • कमाई – ₹59 करोड़

पांचवां दिन:

  • 6797 शो, 25.5% ऑक्यूपेंसी
  • कमाई – ₹20 करोड़

छठा दिन:

  • 6422 शो, 17.7% ऑक्यूपेंसी
  • कमाई – ₹13 करोड़

सातवां दिन (अर्ली ट्रेंड):

  • कमाई – ₹11.25 करोड़ नेट

इन आंकड़ों के साथ ‘बॉर्डर 2’ की पहले हफ्ते की कुल भारत में कमाई ₹224.25 करोड़ तक पहुंच चुकी है.

‘धुरंधर’ और ‘छावा’ का रिकॉर्ड टूटा

पहले हफ्ते में 224.25 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूते ही ‘बॉर्डर 2’ ने 2025 की दो बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.

  • धुरंधर – पहले हफ्ते में ₹207 करोड़
  • छावा – पहले हफ्ते में ₹219 करोड़

इन दोनों फिल्मों से आगे निकलकर ‘बॉर्डर 2’ अब साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में पहले हफ्ते के मामले में टॉप पर पहुंच चुकी है.

पहले हफ्ते की कमाई में बड़ी फिल्मों को भी पछाड़ा

सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ ने पहले हफ्ते की कमाई के मामले में कई ऐतिहासिक फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है:

  • बॉर्डर 2 – ₹224.25 करोड़
  • छावा – ₹219 करोड़
  • धुरंधर – ₹207 करोड़
  • टाइगर जिंदा है – ₹201.04 करोड़
  • संजू – ₹202.51 करोड़
  • दंगल – ₹197.54 करोड़
  • धूम 3 – ₹188.99 करोड़
  • बजरंगी भाईजान – ₹184.62 करोड़
  • पीके – ₹183.09 करोड़
  • टाइगर 3 – ₹183 करोड़
  • भारत – ₹180.05 करोड़

क्या दूसरे हफ्ते में आएगा फिर उछाल?

अब ट्रेड एक्सपर्ट्स की नजर फिल्म के दूसरे वीकेंड पर टिकी है. सवाल यही है कि क्या ‘बॉर्डर 2’ एक बार फिर रफ्तार पकड़कर ₹300 करोड़ क्लब की ओर तेजी से बढ़ पाएगी या फिर वर्किंग डेज का असर इसकी कमाई को सीमित करेगा.

देशभक्ति से जुड़े कंटेंट और मजबूत स्टारकास्ट के चलते फिल्म को लॉन्ग रन में फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के बारे में

‘बॉर्डर 2’, साल 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है. फिल्म में:

  • सनी देओल
  • वरुण धवन
  • दिलजीत दोसांझ
  • अहान शेट्टी

मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. इनके अलावा मोना सिंह, सोनम बाजवा, अन्या सिंह, प्रणव वशिष्ठ और मेधा राणा ने भी अहम किरदार निभाए हैं.

यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है, जबकि इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है.

ये भी पढ़ें- क्या बजट के बाद सस्ती होंगी इलेक्ट्रिक गाड़ियां, क्या है 'PM E-DRIVE' योजना? जानें सरकार का प्लान