Border 2 Collection: सनी देओल की 'बॉर्डर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, 6 दिन में कर डाली धुंआधार कमाई

Border 2 Box Office Collection Day 6: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की है.

Border 2 Box Office Collection Day 6 sunny deol varun dhawan diljit dosanjh Ahan Shetty
Image Source: Social Media

Border 2 Box Office Collection Day 6: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की है. वीकेंड के बाद भी फिल्म की कमाई मजबूत बनी हुई है और यह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. पहले मंगलवार को धमाकेदार कलेक्शन के बाद, बुधवार के दिन भी फिल्म ने दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर आकर्षित किया है. अगर हम छठे दिन की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट की बात करें, तो बॉर्डर 2 ने 2 लाख से ज्यादा टिकट पहले ही बेच दिए हैं, जिससे इसके कलेक्शन में और बढ़ोतरी की संभावना बन रही है.

पहले पांच दिनों में फिल्म का कलेक्शन

बॉर्डर 2 की शुरुआत 30 करोड़ रुपये के शानदार कलेक्शन के साथ हुई थी. इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 21.67% की बढ़त दिखाई और 36.5 करोड़ रुपये जुटाए. तीसरे दिन फिल्म की कमाई में और इज़ाफा हुआ, जिसमें 49.32% की बढ़ोतरी हुई और इसने 54.5 करोड़ का कलेक्शन किया. चौथे दिन की तो बात ही कुछ और थी, जब फिल्म ने 59 करोड़ रुपये का कलेक्शन करते हुए अपने सिंगल डे का सबसे बड़ा कलेक्शन रिकॉर्ड किया. हालांकि, पांचवे दिन फिल्म की कमाई में 66.10% की गिरावट आई और इसने 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

छठे दिन का कलेक्शन और प्रीडिक्शंस

फिल्म का छठा दिन भी काफी अच्छा रहा. इसकी एडवांस बुकिंग में 2.15 लाख टिकट पहले ही बिक चुके थे, जिससे 4.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन हो चुका था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉर्डर 2 का कलेक्शन 15 से 17 करोड़ रुपये के बीच रह सकता है. दोपहर 5 बजे तक फिल्म ने 5.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे इसकी इंडिया नेट कमाई 205.55 करोड़ रुपये हो गई.

छठे दिन की ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट

बॉर्डर 2 के बुधवार, 28 जनवरी 2026 को मॉर्निंग शोज में ऑक्यूपेंसी दर 7.52% रही, जो अब तक के पांच दिनों में सबसे कम रही. हालांकि, यह अभी भी फिल्म की बॉक्स ऑफिस सफलता के लिए आशाजनक है, खासकर टियर-2 और टियर-3 सेंटर्स में जहां फिल्म की कमाई लगातार मजबूत बनी हुई है.

ब्लॉकबस्टर बनने की ओर बढ़ रही बॉर्डर 2

फिल्म के कलेक्शन को लेकर ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श का मानना है कि बॉर्डर 2 का ब्लॉकबस्टर स्टेटस पक्का हो चुका है. उन्होंने कहा कि फिल्म टियर-2 और टियर-3 सेंटर्स में शानदार प्रदर्शन कर रही है, जहां वर्ड-ऑफ-माउथ भी बहुत अच्छा है. मौजूदा ट्रेंड्स को देखकर लगता है कि फिल्म की कमाई में अब और तेजी आएगी और इसका लंबा रन जारी रहेगा.

'बॉर्डर 2' की स्टार कास्ट और निर्देशन

बॉर्डर 2 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है, जिसे अनुराग सिंह ने निर्देशित किया है. फिल्म की स्टार कास्ट में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी हैं, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म का कंटेंट, एक्शन और ड्रामा सभी ने मिलकर इसे बड़े पैमाने पर दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है.

(डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दिए गए बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बॉलीवुड हंगामा, सैकनिक और अलग-अलग सोर्स से लिए गए हैं. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं.)

ये भी पढ़ें: विंडोज़ प्रोडक्शंस के साथ सुमन घोष ने शुरू की 'फैमिलीवाला' की शूटिंग, शिबोप्रसाद मुखर्जी निभाएंगे मुख्य भूमिका