विंडोज़ प्रोडक्शंस के साथ सुमन घोष ने शुरू की 'फैमिलीवाला' की शूटिंग, शिबोप्रसाद मुखर्जी निभाएंगे मुख्य भूमिका

Familywala Movie: प्रख्यात फिल्मकार सुमन घोष ने अपनी अगली फीचर फिल्म ‘फैमिलीवाला’ की शूटिंग शुरू कर दी है. यह फिल्म उनके लिए विंडोज़ प्रोडक्शंस के साथ पहला सहयोग है, ऐसे समय में जब यह प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस फिल्म इंडस्ट्री में अपने 25 शानदार वर्षों का जश्न मना रहा है.

Suman Ghosh starts shooting for Familywala with Windows Productions Shiboprasad Mukherjee play lead role
Image Source: Social Media

Familywala Movie: प्रख्यात फिल्मकार सुमन घोष ने अपनी अगली फीचर फिल्म ‘फैमिलीवाला’ की शूटिंग शुरू कर दी है. यह फिल्म उनके लिए विंडोज़ प्रोडक्शंस के साथ पहला सहयोग है, ऐसे समय में जब यह प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस फिल्म इंडस्ट्री में अपने 25 शानदार वर्षों का जश्न मना रहा है. कॉमेडी-फैमिली ड्रामा ‘फैमिलीवाला’ को माया लीला फिल्म्स के साथ सह-निर्मित किया जा रहा है और यह रोज़मर्रा के पारिवारिक जीवन में रचे-बसे हास्य और भावनाओं का सजीव चित्रण प्रस्तुत करने का वादा करती है.

फिल्म में शिबोप्रसाद मुखर्जी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. उनके साथ एक सशक्त कलाकारों की टोली भी है, जिसमें स्वास्तिका मुखर्जी, सुदीप्त चक्रवर्ती और अनुशुआ मजूमदार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में शामिल हैं. खास बात यह है कि स्वस्तिका मुखर्जी और सुदीप्ता चक्रवर्ती, दोनों ही इस फिल्म के माध्यम से पहली बार विंडोज़ प्रोडक्शंस के साथ जुड़ रही हैं.

विंडोज़ प्रोडक्शंस की भावनात्मक रूप से समृद्ध और आम ज़िंदगी से जुड़ी कहानियों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, ‘फैमिलीवाला’ पारिवारिक रिश्तों की बारीकियों को गर्मजोशी और हास्य के साथ पेश करती है. यह फिल्म निर्देशक सुमन घोष के लिए विशेष महत्व रखती है, एक ओर यह उनका इस बैनर के साथ पहला सहयोग है, वहीं दूसरी ओर यह उस टीम के साथ एक रचनात्मक जुड़ाव है, जिसकी वे लंबे समय से सराहना करते आए हैं.

अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए सुमन घोष ने कहा, “विंडोज़ के साथ पहली बार काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. ‘फैमिलीवाला’ एक हल्की-फुल्की पारिवारिक फिल्म है और मैं चाहता था कि शिबोप्रसाद को दिया गया किरदार उनके अभिनय की ताकत को पूरी तरह उभार सके. विंडोज़ के 25 साल पूरे होने के मौके पर हमें उम्मीद है कि यह फिल्म उनकी शानदार सिनेमाई यात्रा में एक गर्मजोशी भरा और यादगार अध्याय जोड़ेगी.”

वहीं शिबोप्रसाद मुखर्जी ने कहा, “दिसंबर 2024 मेरे लिए खास था, ‘बहुरूपी’ तब भी सिनेमाघरों में चल रही थी, तभी एक दिन सुमन दा ने कहा कि उनके घर पर कोई मेरा इंतज़ार कर रहा है. उस दिन माशीमा से हुई मुलाकात से एक खूबसूरत रिश्ते की शुरुआत हुई. उन्होंने पहले ही हमारी सभी फिल्में देख रखी थीं और हमारे काम के ज़रिए हमें पसंद किया था. उसी पहली मुलाकात में मुझे महसूस हुआ कि मैं उनके परिवार का हिस्सा बन गया हूं. मेरे लिए ‘फैमिलीवाला’ यहीं से शुरू हुई. कई वर्षों बाद यह पहली बार है जब मैं विंडोज़ के लिए किसी और निर्देशक की सोच के तहत काम कर रहा हूं और इसके लिए मैं सुमन दा का आभारी हूं. ‘फैमिलीवाला’ में मेरा किरदार किसी भी अभिनेता के लिए जीवनभर याद रहने वाला है. लिली चक्रवर्ती, अनुषुआ मज़ुमदार, स्वस्तिका मुखर्जी और सुदीप्ता चक्रवर्ती जैसे कलाकारों के साथ स्क्रीन साझा करना मेरे लिए सम्मान की बात है. आज जब ‘फैमिलीवाला’ की शूटिंग शुरू हो रही है, मैं सबके आशीर्वाद और शुभकामनाओं के साथ इस सफ़र पर कदम रख रहा हूं.”

शूटिंग शुरू होने के साथ ही, ‘फैमिलीवाला’ विंडोज़ प्रोडक्शंस की चर्चित फिल्मोग्राफी में एक और दिल छू लेने वाला अध्याय जोड़ने के लिए तैयार है, जहां दर्शकों को हंसी, भावनाएं और अपने-से लगने वाले रिश्तों की सुकूनभरी अनुभूति मिलने वाली है.

ये भी पढ़ें- भारत में बनेगा वर्ल्ड-क्लास विमान, रूसी कंपनी के साथ HAL की ऐतिहासिक डील; स्वदेशी होगा छोटे रनवे का 'बाहुबली'