71 की उम्र में भी रेखा का जादू कायम, इस डांस वीडियो ने मचाया सोशल मीडिया पर तहलका

    Rekha Dance Performance: बॉलीवुड की सदाबहार अदाकारा रेखा भले ही लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हों, लेकिन उनका रुतबा और आकर्षण आज भी बरकरार है. वह अक्सर सिनेमा से जुड़े आयोजनों और खास मौकों पर दिखाई देती हैं, जहां उनका अंदाज हमेशा सुर्खियों में आ जाता है.

    Bollywood Rekha magic continues even at the age of 71 dance video created a stir on social media
    Image Source: ANI/ File

    Rekha Dance Performance: बॉलीवुड की सदाबहार अदाकारा रेखा भले ही लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हों, लेकिन उनका रुतबा और आकर्षण आज भी बरकरार है. वह अक्सर सिनेमा से जुड़े आयोजनों और खास मौकों पर दिखाई देती हैं, जहां उनका अंदाज हमेशा सुर्खियों में आ जाता है. 71 साल की उम्र में भी रेखा का स्टाइल, ग्रेस और आत्मविश्वास लोगों को हैरान कर देता है. हाल ही में उनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने फैंस को एक बार फिर उनका दीवाना बना दिया है.

    वायरल वीडियो में रेखा शास्त्रीय अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. उनकी अदाएं और भाव-भंगिमा देखकर यह कहना मुश्किल हो जाता है कि वह सात दशक की उम्र पार कर चुकी हैं. उनके डांस स्टेप्स और एक्सप्रेशंस किसी युवा कलाकार से कम नहीं लगते. कई दर्शकों को उनका यह अंदाज दिग्गज अभिनेत्री मधुबाला की याद दिला रहा है, जिनकी मासूमियत और नजाकत आज भी सिनेमा प्रेमियों के दिलों में बसी है.

    ‘मोहे पनघट पे’ पर रेखा की यादगार प्रस्तुति

    इस वीडियो में रेखा फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ के मशहूर गीत ‘मोहे पनघट पे’ पर परफॉर्म करती दिखाई देती हैं. यह क्लासिक फिल्म साल 1960 में रिलीज हुई थी और इसका यह गीत भारत रत्न से सम्मानित गायिका लता मंगेशकर की आवाज में आज भी उतना ही लोकप्रिय है. रेखा ने इस प्रस्तुति के लिए भारी कढ़ाई वाला लहंगा और पारंपरिक गहने पहने हुए हैं, जो उनके लुक को और भी शाही बना रहे हैं. उनका हर मूव और हर भाव दर्शकों को पुराने दौर की यादों में ले जाता है.

    सोशल मीडिया पर फैंस का प्यार

    रेखा के इस डांस परफॉर्मेंस को सोशल मीडिया पर जबरदस्त सराहना मिल रही है. कमेंट सेक्शन तारीफों से भरा पड़ा है. कोई इसे “अनबीलिवेबल परफॉर्मेंस” बता रहा है तो कोई उनके अंदाज को “बेमिसाल और खूबसूरत” कह रहा है. कई यूजर्स ने यह भी लिखा कि इस उम्र में भी अगर कोई इतनी गरिमा और खूबसूरती के साथ डांस कर सकता है, तो वह प्रेरणादायक है. कुछ फैंस ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि अगर 70 की उम्र में रेखा जैसी फुर्ती और नजाकत मिल जाए, तो जिंदगी सफल हो जाए.

    रेड सी फिल्म फेस्टिवल में मिला सम्मान

    हाल ही में रेखा सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी शिरकत करती नजर आई थीं. इस प्रतिष्ठित समारोह में उन्हें ‘रेड सी ऑनर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया. इस मौके पर उन्होंने मंच से एक खूबसूरत शायरी भी सुनाई और अपनी मां को याद करते हुए भावुक बातें साझा कीं. रेखा ने कहा था कि फिल्मों ने उन्हें जीवन दिया है और सिनेमा की वजह से ही वह आज भी खुद को जीवित और प्रासंगिक महसूस करती हैं.

    रेखा का यह वायरल डांस वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है. उनकी कला, आत्मविश्वास और गरिमा आज भी उतनी ही दमदार है, जितनी उनके स्वर्णिम दौर में हुआ करती थी.

    यह भी पढ़ें- नए साल में घूमने की कर रहे हैं तैयारी? तो बिहार के ये पांच टूरिस्ट स्पॉट्स रहेंगे बेस्ट