35 दिनों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'धुरंधर' का कहर, ऑस्कर विनिंग फिल्म का काम तमाम

Dhurandhar Box Office Collection: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा लगातार कायम है. रिलीज के पांच हफ्ते बाद भी फिल्म की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही. हैरानी की बात यह है कि फिल्म अब भी वीकडेज में रोजाना 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर रही है, जबकि आने वाले वीकेंड में इसके 10 करोड़ के आसपास पहुंचने की पूरी संभावना जताई जा रही है.

Bollywood Even after 35 days Dhurandhar wreak havoc at the box office Oscar winning film RRR
Image Source: Social Media

Dhurandhar Box Office Collection: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा लगातार कायम है. रिलीज के पांच हफ्ते बाद भी फिल्म की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही. हैरानी की बात यह है कि फिल्म अब भी वीकडेज में रोजाना 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर रही है, जबकि आने वाले वीकेंड में इसके 10 करोड़ के आसपास पहुंचने की पूरी संभावना जताई जा रही है.

शुरुआत से ही ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा मजबूत फ्लो पकड़ा कि गिरावट के तमाम अनुमान गलत साबित हो गए. अब फिल्म धीमी पड़ने की बजाय नए-नए रिकॉर्ड तोड़ने की ओर बढ़ती दिख रही है.

फेस्टिव सीजन बना टर्निंग पॉइंट

फिल्म को रिलीज के शुरुआती दिनों में ही शानदार ओपनिंग मिली थी, लेकिन क्रिसमस और न्यू ईयर वीक ने इसके कलेक्शन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया. पहले जहां इसके लाइफटाइम कलेक्शन को लेकर 500-600 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया जा रहा था, वहीं अब फिल्म ने जवान, पठान और केजीएफ चैप्टर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिए हैं. अब ‘धुरंधर’ ने एस. एस. राजामौली की ऑस्कर विनिंग फिल्म RRR का रिकॉर्ड तोड़कर अपनी ऐतिहासिक मौजूदगी दर्ज करा दी है.

भारत में 35 दिनों में 790 करोड़ से ज्यादा की कमाई

देश में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. सैकनिल्क के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के 35वें दिन (गुरुवार) को 4.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. इसके साथ ही भारत में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 790.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले वीकेंड में फिल्म का भारतीय कलेक्शन 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा आसानी से पार कर जाएगा. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाली बड़ी रिलीज ‘द राजा साब’ का ‘धुरंधर’ की कमाई पर कितना असर पड़ता है.

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1232 करोड़ के पार

अगर फिल्म के ग्लोबल कलेक्शन की बात करें तो ‘धुरंधर’ ने रिलीज के 34 दिनों में दुनियाभर से 1228 करोड़ रुपये कमा लिए थे. इसमें 285 करोड़ रुपये का ओवरसीज कलेक्शन शामिल था. 35वें दिन भारत में हुए 4.25 करोड़ के कलेक्शन को जोड़ने के बाद फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1232.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. फिलहाल 35वें दिन के ओवरसीज आंकड़े सामने नहीं आए हैं, लेकिन ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म अब 1300 करोड़ क्लब की ओर तेजी से बढ़ रही है.

RRR को पछाड़कर रचा इतिहास

‘धुरंधर’ ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में इस फिल्म ने RRR (1230 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ दिया है. सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, ‘धुरंधर’ अब 1232.25 करोड़ रुपये के साथ RRR से आगे निकल चुकी है. इसके साथ ही फिल्म ने साउथ की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और आगे भी इसके आंकड़े और चौंकाने वाले हो सकते हैं.

भारत की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी ‘धुरंधर’

लगातार रिकॉर्ड तोड़ते हुए ‘धुरंधर’ अब भारत की टॉप-4 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में शामिल हो चुकी है. हालांकि, टॉप-3 तक पहुंचने का रास्ता अभी आसान नहीं है.

देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में

पहले नंबर पर ‘दंगल’ है, जिसने 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया, इसके बाद ‘पुष्पा 2’ और ‘बाहुबली 2’ हैं, जिनकी कमाई लगभग 1800 करोड़ रुपये के आसपास रही है. फिलहाल ‘धुरंधर’ अभी 1300 करोड़ के आंकड़े तक नहीं पहुंची है, लेकिन टॉप-5 फिल्मों की सूची में चौथे स्थान पर अपनी जगह पक्की कर चुकी है.

ये भी पढ़ें- कौन हैं कार्तिक? मैं नहीं जानती, मिस्टीरियस गर्ल ने एक्टर के साथ रिलेशनशिप पर किया खुलासा